लोको पायलट सिलेबस (Loco Pilot Syllabus) – रेलवे की तैयार कैसे करें

रेलवे लोको पायलट सिलेबस (Loco Pilot Syllabus) की पाठ्यक्रम को डिटेल में देखने वाले हैं । यदि आप लोको पायलट में जॉब करने का प्लान बना रहें हैं, तो इसकी तैयारी के लिए इनके सिलेबस को एक बार अवश्य देखें । यहाँ पर हम आरआरबी लोको पायलट के फर्स्ट स्टेज CBT 1 और CBT 2 के विस्तृत सिलेबस को देखने वाले हैं । आपको इसकी तैयारी कैसे करनी है? जानने के लिए अंत तक देखें ।

लोको पायलट सिलेबस

लोको पायलट एग्जाम पैटर्न

First Stage CBT-1
पेपर विषय प्रश्न की संख्या अंक समय
पार्ट A गणित 75 75 60 मिनट
रीजनिंग
सामान्य विज्ञान
सामान्य अध्ययन
Total 75 प्रश्न 75 अंक 60 मिनट
Second Stage CBT-2
पेपर विषय प्रश्न की संख्या अंक समय
पार्ट A गणित 100 100 90 मिनट
रीजनिंग
बेसिक विज्ञान और इंजिनीरिंग
पार्ट B ट्रेड से संबंधित 75 75 60 मिनट
Total 175 प्रश्न 175 अंक 150 मिनट

प्रथम स्टेज लोको पायलट एग्जाम पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण बातें —

  • प्रथम स्टेज में कुल 75 प्रश्न, 75 अंकों के होंगे ।
  • एक प्रश्न 1 अंक का होगा ।
  • एक गलत उत्तर के लिए 1/3 मार्क्स काटे जायेंगे ।
  • इन 75 प्रश्न को बनाने के लिए आपको 60 मिनट मिलेंगे ।

सेकंड स्टेज लोको पयलट एग्जाम पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण बातें —

  • सेकंड स्टेज दो पार्ट में होंगे : पार्ट A और पार्ट B ।
  • पार्ट A में कुल 100 प्रश्न, 100 मार्क्स के रहेंगे ।
  • जिसको बनाने के लिए 90 मिनट मिलेंगे ।
  • प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काटा जाएगा ।
  • पार्ट B में कुल 75 प्रश्न, 75 अंकों के रहेंगे ।
  • जिसको बनाने के लिए कुल 60 मिनट मिलेंगे ।
  • पार्ट बी सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का होगा ।
  • क्वालीफाई मार्क्स 35% रखा गया है, इतना आपको लाना ही पड़ेगा ।

RRB ALP Syllabus CBT 1

अब हम विस्तार पूर्वक रेलवे लोको पायलट सिलेबस (RRB Loco Pilot Syllabus) का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखते हैं । प्रथम स्टेज में चार विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । इन चारों विषयों की डिटेल जानकारी निचे में ध्यान से देखें —


ALP Loco Pilot Syllabus – Maths

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • बोडमास रूल (BODMAS)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव भिन्न (Decimals Fraction)
  • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • नल और टंकी (Pipe and Cistern)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • वर्गमूल (Suquare Root)
  • आयु निकालना (Age Calculation)
  • औसत (Average)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • क्षेत्रमिति (Menstruation)
  • विविध (Miscellaneous)

RRB ALP Syllabus – Reasoning

  • Analogies (समरूपता)
  • Alphabetical and Number Series (अक्षर और संख्या श्रृंखला)
  • Coding-decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Relationship (संबंध)
  • Syllogism (सिलोगिजम)
  • Jumbling (जुम्ब्लिंग)
  • Venn diagram (वेन आरेख)
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision Making
  • Similarities and Differences (समानता और भिन्नता)
  • Analytical Reasoning (विश्लेषण रीजनिंग)
  • Verbal and figure classification (शब्द और आकृति वर्गीकरण)
  • Direction sense test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Statement Arguments and Assumptions Etc.

RRB ALP Syllabus – General Science

सामान्य विज्ञान से आपको इन तीन विषयों से प्रश्न पूछा जाता है —

  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन शास्त्र)
  • Life Sciences (जीव विज्ञान)

यहाँ से देख सकते हैं : प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान


RRB ALP Syllabus – General Awareness

  • Current Affairs
  • Science and Technology
  • Sports
  • Culture
  • Personalities
  • Economics
  • Politics and Other Subject of Importance

यहाँ से देखें : भारत के सभी मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम


RRB ALP Syllabus — Stage 2

याद रखना असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस (Loco Pilot) के सेकंड स्टेज एग्जाम में दो पार्ट हैं पार्ट A और पार्ट B । पार्ट A में तीन विषय (क) गणित, (ख) रीजनिंग और (ग) बेसिक विज्ञान और इंजिनीरिंग हैं । गणित और रीजनिंग का सिलेबस में कोई चेंज नहीं है जो फर्स्ट स्टेज में था । हम यहाँ पर (ग) बेसिक विज्ञान और इंजिनीरिंग का डिटेल सिलेबस देखते हैं तथा पार्ट B का सिलेबस को भी देखने वाले हैं ।

Loco Pilot Syllabus – पार्ट A

  • गणित एवं रीजनिंग (इन दोनों का डिटेल ऊपर में देखें)

Basic Science and Engineering (बेसिक विज्ञान और इंजिनीरिंग)

  • इंजीनियरिंग ड्राइंग से प्रश्न पूछा जायेगा :
    • प्रोजेक्शन
    • व्यू
    • ड्राइंग निर्देश
    • लाइन्स
    • ज्योमेट्री फिगर्स
    • संकेत निर्देशांक
  • यूनिट
  • मेज़रमेंट
  • द्रव्यमान और संघनता
  • कार्य, शक्ति और ऊर्जा
  • चाल और वेग
  • ऊष्मा और तापमान
  • बेसिक विद्युत
  • लेवेर्स एंड सिंपल मशीन्स
  • सुरक्षा और स्वथ्य से संबंधित
  • वातावरण शिक्षा
  • इनफार्मेशन से संबंधित ज्ञान (IT Literacy) आदि ।

Loco Pilot Syllabus – पार्ट B

  • ITI कैंडिडेट को अपने ट्रेड से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछा जायेगा ।
  • डिग्री और डिप्लोमा कैंडिडेट को अपने ब्रांच के अनुसार निचे दिए गए विषयों में से कोई एक विषय को सेलेक्ट कर सकते हैं ।
क्र. सं. ब्रांच विषय
1. Electrical Engineering
  • Electrician,
  • Instrument Mechanic,
  • Wireman, Armature & Coil Winder,
  • Refrigeration and Air-conditioning Mechanic.
2. Electronics Engineering
  • Electronics Mechanic,
  • Mechanic (Radio & TV)
3. Mechanical Engineering
  • Fitter, Mechanic (Motor vehicle),
  • Tractor Mechanic,
  • Mechanic (Diesel),
  • Turner,
  • Machinist,
  • Refrigeration and air-conditioning mechanic,
  • Heat Engine,
  • Millwright / Maintenance mechanic.
4. Automobile Engineering
  • Mechanic (Motor Vehicle),
  • Tractor Mechanic,
  • Mechanic (Diesel),
  • Heat Engine,
  • Refrigeration and air-conditioning mechanic.

 


रेलवे लोको पायलट की तैयारी कैसे करें

अगर आप लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं और सोच रहे हैं तैयारी कहाँ से शुरू की जाए । आपने ध्यान से देख लिया होगा लोको पायलट का सिलेबस (Loco Pilot Syllabus) क्या है । सिलेसब थोड़ा ब्रॉड लग रहा होगा ना ! लेकिन ऐसा नहीं है । चलिए बतातें हैं आपको सिलेबस को जल्दी कैसे कम्पलीट करना है ।

लोको पायलट सिलेबस (Loko Pilot Syllabys) को जल्दी पूरा करने के लिए निम्न स्टेप अपनाएं —

  • सेकंड स्टेज CBT-2 का सिलेबस को अभी देखना ही नहीं है ।
  • प्रथम स्टेज में आपको गणित और रीजनिंग का अधिक से अधिक प्रश्न बनाने की कोशिश करना ।
  • सामान्य ज्ञान और विज्ञान को कम से कम एक घंटा रोज देना है ।
  • गणित में आप एक चैप्टर को उठाएं और उसको उसी दिन पूरा करें ।
  • रीजनिंग विषय में भी ऐसा ही करें, इससे आपका एक साथ दोनों कवर होता जाएगा ।
  • GK और GS में आपको रोज एक टॉपिक पढ़ना है ।

लोको पायलट एग्जाम को क्रैक करने के टिप्स

  • पिछले दो-तीन सालों के प्रश्न को हल करें, उनके पैटर्न को समझें ।
  • फिर मॉक टेस्ट लगाएं । मॉक टेस्ट आपको कम से कम 3-4 रोज लगाने हैं ।
  • मॉक टेस्ट रिजल्ट को एनालिसिस करें ।
  • जिसे विषय में आपको लगता है कमजोर हैं, उनको मजबूत करें ।
  • मैथ्स और रीजनिंग के सभी प्रकार के सवाल का रोज अभ्यास करते रहें ।
  • सिर्फ सवाल को बनाने में मस्त न रहिये, कॉन्सेप्ट को स्ट्रांग बनाइए ।
  • जब तक आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंस ना हो जाएं ।
  • मैथ्स और रीजनिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करें ।
  • कॉन्सेप्ट क्लियर होगा, तो सारे सवाल आसान लगेंगे ।

निष्कर्ष

अगर आप सच में रेलवे लोको पायलट में जॉब पाने की इक्छा रखे हुए हैं, तो आपको सबसे पहले आरआरबी एएलपी सिलेबस (RRB ALP Syllabus) को अच्छे से दिमाग में बैठा लें । रेलवे में पायलट बनने के लिए आपको अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए । फॉर्म फिलअप होने के बाद आपको तैयारी करने के लिए समय ही नहीं मिलेगा । उम्मीद है आप जोर सोर से अपनी तैयारी में जुट जाएंगे ।

error: Content is protected !!