पॉलिटेक्निक क्या है (Diploma) – कॉलेज, कोर्स, फ़ीस, जॉब्स, सैलेरी, फायदे

10वीं या 12वीं पास छात्रों के लिए तकनीकी क्षेत्र के बारे में जानने-सिखने के उत्सुक हैं । तो उनके लिए पॉलिटेक्निक कोर्स किसी वरदान से कम नहीं है । इसमें छात्रों को तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है । इस लेख में हम पॉलिटेक्निक क्या है (What is Polytechnic) ? कितने साल का होता है ? इसके फायदे क्या हैं ? इसको करने के बाद सैलरी, जॉब, कॉलेज एवं कोर्स क्या हैं । इत्यादि के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे ।

पॉलिटेक्निक क्या है

पॉलिटेक्निक क्या है

यह एक शिक्षा संसथान है जिसे पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा (Diploma) कहा जाता है । इसमें अनेक प्रकार के तकनिकी क्षेत्रों और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कराया जाता है । ये एक प्रकार का इंजीनियरिंग की डिप्लोमा है जिसको हासिल करके आप जॉब या खुद का रोजगार का अवसर शुरू कर सकते हैं ।

 

पॉलिटेक्निक कितने साल की है

ये डिप्लोमा कोर्स पूरे तीन साल की होती है । यदि आप 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आपको तीन साल लगेंगे इसको पूरा करने में ।

वहीं आप 12वीं के बाद करते हैं तब भी आपको तीन साल पूरा लगेंगे । यदि आप 12वीं के बाद लैटरल एंट्री करके पॉलिटेक्निक में दाहिला लेते हैं । तो आपको 2 साल लगेंगे पूरा करने में ।

ITI के बाद लैटरल एंट्री के द्वारा पॉलिटेक्निक में आपको सीधे दूसरे ईयर में दाखिला होता है ।

पॉलिटेक्निक कितने साल की होती है

  • 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक 3 साल का होता है
  • 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक 3 साल का होता है (लैटरल एंट्री से एडमिशन लेने पर 2 साल)
  • आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक 2 साल का होता है (लैटरल एंट्री द्वारा होता है)

 

पॉलिटेक्निक का उद्देश्य क्या है

इसका उद्देश्य देश के हर छात्रों को तकनीकी ज्ञान और कौशल विकाश में प्रशिक्षित करना है । इससे देश में उद्यमिता को बढ़ावा मिले तथा देश के विकास में हर नागरिक योगदान रहे ।

 

पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे हैं

पॉलिटेक्निक क्या है इसके बारे में जान गए अब इनको करने के फायदे भी जान लें । पॉलिटेक्निक (Diploma) करने के बाद आपको विभिन्न संस्थानों या कंपनियों में जॉब करने का अवसर भी मिलता है । इसमें आप जूनियर इंजीनियर पद में ज्वाइन कर सकते हैं । आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं ।

यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर लेते हैं और इंजीनियरिंग की डिग्री लेना चाहते हैं । तो आप आगे की पढाई करके बीटेक (B.Tech) की डिग्री भी ले सकते हैं । जो स्टूडेंट डिप्लोमा करने के बाद बीटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना चाहता है उनका लैटरल एंट्री के द्वारा बीटेक सेकंड ईयर में एंट्री होता है ।

डिप्लोमा करने के बाद आप खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं । चूँकि ये शिक्षण संस्थान पूरी तरह से छात्रों को तकनीकी ज्ञान (Technical Knowladge) देने के लिए बनाया गया है । इसके लिए अलग-अलग कोर्स बनाए गए हैं, जो हम आगे देखेंगे ।

 

पॉलिटेक्निक कौन कर सकता है

देश का कोई भी लड़का या लड़की पॉलिटेक्निक कर सकता है । इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों में 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए ।

इस पॉलिटेक्निक संसथान में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है । यदि आप पॉलिटेक्निक एग्जाम में अच्छे रैंक हासिल कर लेते हैं । तो आपको अच्छा कॉलेज मिलने की चांस बढ़ जाती है ।

इसमें आपका रैंक जितना अच्छा रहता है । उसी के अनुसार आपको कोर्स (Branch) चॉइस करने का विकल्प (Option) भी उतना ही अधिक होता है । कि आपको कौन सा कोर्स (ब्रांच) लेना है ।

 

पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

इसमें आपका कई प्रकार के कोर्स (Branch) होते हैं । जो निम्न है —

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैटलर्जी इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग आदि ।

डिप्लोमा में ये ही सब पॉपुलर कोर्स है जिन्हें कराया जाता है । इसके आलावा और भी कई अन्य कोर्स कराये जाते हैं ।

 

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

अब आपको पता चल गया है पॉलिटेक्निक (Diploma) में कौन-कौन से कोर्स होते हैं । यदि आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं । तो इनमें सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, ये भी जानना बहुत जरुरी है ।

पॉलिटेक्निक कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है । अभी के समय में इसकी बाकि के कोर्स से सबसे अधिक मांग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) की रहती है ।

मैं खुद एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग हूँ और इसकी कितनी वैकेंसी आती है । मुझे अच्छी तरह से मालूम है । इसलिए मैं जनता हूँ किसकी कितनी मांग है । इसी वजह से मैं आपका बता पा रहा हूँ ।

अब आप सवाल करेंगे तो क्या बाकि ब्रांच वैसे ही दिए हैं क्या ? नहीं दोस्त उनकी भी आती है लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की तुलना में कम आती है ।

यह ब्रांच लेने के लिए आपको पॉलिटेक्निक परीक्षा में अच्छे रैंक करना पड़ेगा । तभी आपको यह ब्रांच मिल सकता है । मैंने आपको जानकारी दे दिया बाकि आपको जो पसदं हो, वही चुने नहीं तो आपको पढ़ने में मजा नहीं आएगा ।

 

पॉलिटेक्निक करने की कितनी फीस लगती है

आपको जानकर हैरान जरूर होगा की फीस कितनी लगती है । सरकारी कॉलेज में फीस ना के बराबर होता है । जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज से कई गुना अधिक फीस होता है । आपको मोटा-माटी आयडियाज के लिए निचे फीस तालिका दिए हैं देखें ।

निचे आपको सिर्फ सेमस्टर फीस दिखाए हैं । जो आपको कॉलेज में हर 6 महीने में देने ही देने हैं । हाँ, लेकिन इसी के आस-पास होता है । कॉलेज और स्थान के हिसाब से थोड़ा ऊपर-निचे हो सकता है ।

डिप्लोमा कोर्स फीस का स्ट्रक्चर :

सेमेस्टर सरकारी कॉलेज प्राइवेट कॉलेज
1 1,000 30,000
2 1,000 30,000
3 1,000 30,000
4 1,000 30,000
5 1,000 30,000
6 2,000 55,000

 

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है

देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक करने पर एक साल का फीस लगभग 10,000 रूपये होता है । ये फीस सिर्फ खाना-पीना को छोड़कर है । चूँकि रहने के लिए आपको हॉस्टल अलॉट किया जाता है । जो इसका शुल्क बहुत कम होता है ।

पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज फीस
क्र. सं. नाम फीस
1. शिक्षण शुल्क 700
2. प्रवेश शुल्क 10
3. पार्षद शुल्क 200
4. निबंधन शुल्क
5. आंतरिक व्यय वहन शुल्क
6. विलम्ब शुल्क
7. जुर्माना
8. अवधान – धन
9. खेल-कूद फीस
11. पत्र-पत्रिका शुल्क
11. अन्य शुल्क
छात्रावास
12. छात्रवास मेन्टेन्स शुल्क 600
13. सीट रेंट 25
14. विद्युत् शुल्क 220
15. फर्नीचर शुल्क
16. कदाचार के लिए जुर्माना
17. अवधान धन
Total Fees 3,000 (±)

ध्यान दें : ऊपर टेबल में कई स्थानों पर कोई फीस नहीं भरें हैं । लेकिन कुल फीस लगभग इतना ही रहता है, जो आपको हर 6 महीने (यानि एक सेमेस्टर) में लगेगा ।

ऊपर कुछ जगह पर इसलिए नहीं भरें हैं क्योंकि इसका फीस फिक्स्ड नहीं है । क्या होता है कभी-कभी वार्डेन या निबंधन शाखा वाले गुस्सा हो जाते हैं, तो फाइन लगा देता है । इस कारण से नहीं भरें हैं ।

इस प्रकार से आपका कुल फीस एक सेमेस्टर में लगभग 5000 रुपया ( टोटल फीस 3000(±)+ सेमेस्टर फीस 1000) होता है । यानि एक साल (दो सेमेस्टर) का डिप्लोमा कोर्स करने का फीस 10,000 रूपये होता है ।

नोट : फीस शुल्क निबंधन शाखा के ऊपर निर्भर है, कभी इस पर लगाया तो कभी उस पर ।

 

प्राइवेट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है

यदि आप प्राइवेट कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक साल में 60,000 से ऊपर फीस देना पड़ेगा ।

 

पॉलिटेक्निक कॉलेज कहाँ कहाँ है

देश के सभी राज्यों में पॉलिटेक्निक कॉलेज मौजूद है । कुछ राज्यों के पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं —

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज :

  • सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
  • सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, बलिया
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, ग़ाज़ीपुर
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, बस्ती
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, देओरिया आदि ।

बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज :

  • सरकारी पॉलिटेक्निक, पटना
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, गया
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, भागलपुर
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, छपरा
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, पूर्णिया आदि ।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक कॉलेज :

  • सरकारी पॉलिटेक्निक, धनबाद
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, बोकारो
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, रांची
  • सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, बोकारो
  • सरकारी पॉलिटेक्निक, दुमका आदि ।

 

डिप्लोमा कॉलेज में एडमिशन कैसे लें

इन पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा । इसके बाद ही आप पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं । इसके बिना इसका कोर्स नहीं कर सकते हैं ।

इसका एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए हर साल फॉर्म निकलता है । इसको भरने के बाद ही आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हैं ।

 

पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करना चाहिए

ये आप पर निर्भर है कि आपको पॉलिटेक्निक के बाद क्या करना है । यदि आप सक्षम हैं तो आपको आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं और बीटेक (B.Tech) की डिग्री ले सकते हैं ।

वहीं आप सक्षम नहीं हैं तो आपको जॉब पाने के लिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर देनी चाहिए ।

इसके आलावा आपको कहीं से अपरेंटिस कर लेना चाहिए । क्योंकि अपरेंटिस के लिए सिर्फ आपके पास पॉलिटेक्निक करने के बाद 3 साल का समय रहता है । उसके बाद अपरेंटिस के लिए अयोग्य हो जायेंगे ।

 

डिप्लोमा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

कोई भी पॉलिटेक्निक कोर्स कम्पलीट कर जॉब करने पर उसकी शुरूआती सैलरी 30 से 40 हजार रूपये के आसपास होती है ।

सैलरी विभिन्न संस्थानों के ऊपर भी निर्भर करता है । यदि आप किस अच्छे कम्पनी में जाते हैं तो वहां आपका अच्छे सैलरी पैकेज दिया जाता है ।

 

पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है

डिप्लोमा करने के बाद आपको विभिन्न कंपनियां में जॉब करने का मौका मिलता है । कोई भी कम्पनी में डिप्लोमा इंजीनियर करने के बाद जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन होता है ।

इसमें आपको आपके ब्रांच के हिसाब से डिपार्टमेंट अलॉट किया जाता है । जैसे यहाँ कुछ ब्रांच के डिपार्टमेंट हैं  —

मैकेनिकल इंजीनियर के लिए :

  • सेंट्रल वाटर कमिशन डिपार्टमेंट
  • मशीन के रखरखाव
  • डिजाइन डिपार्टमेंट
  • डिजाइन के संसोधन डिपार्टमेंट
  • मेन्टेन्स डिपार्टमेंट आदि ।

सिविल इंजीनियर के लिए :

  • सर्वेयर डिपार्टमेंट
  • ड्राफ़्ट्समेंट डिपार्टमेंट
  • कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट
  • सड़क निर्माण
  • इंस्पेक्शन डिपार्टमेंट
  • वाटर इंजीनियर आदि ।

 

निष्कर्ष

इस लेख में आपने पॉलिटेक्निक क्या है इसके बारे में जाना । यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा का परीक्षा देने वाले हैं या दे दिए हैं । और कोई जॉब करने के लिए शॉर्टकट ढूंढ रहें हैं तो ये एक बढ़िया विकल्प हो सकता है । 3 साल का कोर्स करके कोई भी कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन होने का ।

अगर आपको जल्दी जॉब चाहिए है तो आपको डिप्लोमा कोर्स करते हुए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी साथ में करनी चाहिए । 10वीं या 12वीं के बाद जॉब के कई विकल्प हैं । निचे आपको महत्वपूर्ण लिंक मिलेगा वहां से देख सकते हैं ।

 

FAQs

Q1. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कैसे लें ?

कोई भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा ।

 

Q2. पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है ?

डिप्लोमा का सबसे अच्छा कोर्स इलेक्ट्रिकल ब्रांच होता है ।

 

Q3. पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है ?

पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे तीन साल का होता है ।

 

Q4. पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

पॉलिटेक्निक करने के बाद इसकी शुरुआती सैलरी 30 से 40 हजार के बीच में होती है ।

 

यहाँ से देखें :

error: Content is protected !!