10वीं या 12वीं पास छात्रों के लिए तकनीकी क्षेत्र के बारे में जानने-सिखने के उत्सुक हैं । तो उनके लिए पॉलिटेक्निक कोर्स किसी वरदान से कम नहीं है । इसमें छात्रों को तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है । इस लेख में हम पॉलिटेक्निक क्या है (What is Polytechnic) ? कितने साल का होता है ? इसके फायदे क्या हैं ? इसको करने के बाद सैलरी, जॉब, कॉलेज एवं कोर्स क्या हैं । इत्यादि के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे ।
पॉलिटेक्निक क्या है
यह एक शिक्षा संसथान है जिसे पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा (Diploma) कहा जाता है । इसमें अनेक प्रकार के तकनिकी क्षेत्रों और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कराया जाता है । ये एक प्रकार का इंजीनियरिंग की डिप्लोमा है जिसको हासिल करके आप जॉब या खुद का रोजगार का अवसर शुरू कर सकते हैं ।
पॉलिटेक्निक कितने साल की है
ये डिप्लोमा कोर्स पूरे तीन साल की होती है । यदि आप 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आपको तीन साल लगेंगे इसको पूरा करने में ।
वहीं आप 12वीं के बाद करते हैं तब भी आपको तीन साल पूरा लगेंगे । यदि आप 12वीं के बाद लैटरल एंट्री करके पॉलिटेक्निक में दाहिला लेते हैं । तो आपको 2 साल लगेंगे पूरा करने में ।
ITI के बाद लैटरल एंट्री के द्वारा पॉलिटेक्निक में आपको सीधे दूसरे ईयर में दाखिला होता है ।
पॉलिटेक्निक कितने साल की होती है
|
पॉलिटेक्निक का उद्देश्य क्या है
इसका उद्देश्य देश के हर छात्रों को तकनीकी ज्ञान और कौशल विकाश में प्रशिक्षित करना है । इससे देश में उद्यमिता को बढ़ावा मिले तथा देश के विकास में हर नागरिक योगदान रहे ।
पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे हैं
पॉलिटेक्निक क्या है इसके बारे में जान गए अब इनको करने के फायदे भी जान लें । पॉलिटेक्निक (Diploma) करने के बाद आपको विभिन्न संस्थानों या कंपनियों में जॉब करने का अवसर भी मिलता है । इसमें आप जूनियर इंजीनियर पद में ज्वाइन कर सकते हैं । आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं ।
यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर लेते हैं और इंजीनियरिंग की डिग्री लेना चाहते हैं । तो आप आगे की पढाई करके बीटेक (B.Tech) की डिग्री भी ले सकते हैं । जो स्टूडेंट डिप्लोमा करने के बाद बीटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना चाहता है उनका लैटरल एंट्री के द्वारा बीटेक सेकंड ईयर में एंट्री होता है ।
डिप्लोमा करने के बाद आप खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं । चूँकि ये शिक्षण संस्थान पूरी तरह से छात्रों को तकनीकी ज्ञान (Technical Knowladge) देने के लिए बनाया गया है । इसके लिए अलग-अलग कोर्स बनाए गए हैं, जो हम आगे देखेंगे ।
पॉलिटेक्निक कौन कर सकता है
देश का कोई भी लड़का या लड़की पॉलिटेक्निक कर सकता है । इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों में 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए ।
इस पॉलिटेक्निक संसथान में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है । यदि आप पॉलिटेक्निक एग्जाम में अच्छे रैंक हासिल कर लेते हैं । तो आपको अच्छा कॉलेज मिलने की चांस बढ़ जाती है ।
इसमें आपका रैंक जितना अच्छा रहता है । उसी के अनुसार आपको कोर्स (Branch) चॉइस करने का विकल्प (Option) भी उतना ही अधिक होता है । कि आपको कौन सा कोर्स (ब्रांच) लेना है ।
पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
इसमें आपका कई प्रकार के कोर्स (Branch) होते हैं । जो निम्न है —
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैटलर्जी इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग आदि ।
डिप्लोमा में ये ही सब पॉपुलर कोर्स है जिन्हें कराया जाता है । इसके आलावा और भी कई अन्य कोर्स कराये जाते हैं ।
पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
अब आपको पता चल गया है पॉलिटेक्निक (Diploma) में कौन-कौन से कोर्स होते हैं । यदि आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं । तो इनमें सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, ये भी जानना बहुत जरुरी है ।
पॉलिटेक्निक कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है । अभी के समय में इसकी बाकि के कोर्स से सबसे अधिक मांग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) की रहती है ।
मैं खुद एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग हूँ और इसकी कितनी वैकेंसी आती है । मुझे अच्छी तरह से मालूम है । इसलिए मैं जनता हूँ किसकी कितनी मांग है । इसी वजह से मैं आपका बता पा रहा हूँ ।
अब आप सवाल करेंगे तो क्या बाकि ब्रांच वैसे ही दिए हैं क्या ? नहीं दोस्त उनकी भी आती है लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की तुलना में कम आती है ।
यह ब्रांच लेने के लिए आपको पॉलिटेक्निक परीक्षा में अच्छे रैंक करना पड़ेगा । तभी आपको यह ब्रांच मिल सकता है । मैंने आपको जानकारी दे दिया बाकि आपको जो पसदं हो, वही चुने नहीं तो आपको पढ़ने में मजा नहीं आएगा ।
पॉलिटेक्निक करने की कितनी फीस लगती है
आपको जानकर हैरान जरूर होगा की फीस कितनी लगती है । सरकारी कॉलेज में फीस ना के बराबर होता है । जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज से कई गुना अधिक फीस होता है । आपको मोटा-माटी आयडियाज के लिए निचे फीस तालिका दिए हैं देखें ।
निचे आपको सिर्फ सेमस्टर फीस दिखाए हैं । जो आपको कॉलेज में हर 6 महीने में देने ही देने हैं । हाँ, लेकिन इसी के आस-पास होता है । कॉलेज और स्थान के हिसाब से थोड़ा ऊपर-निचे हो सकता है ।
डिप्लोमा कोर्स फीस का स्ट्रक्चर :
सेमेस्टर | सरकारी कॉलेज | प्राइवेट कॉलेज |
1 | 1,000 | 30,000 |
2 | 1,000 | 30,000 |
3 | 1,000 | 30,000 |
4 | 1,000 | 30,000 |
5 | 1,000 | 30,000 |
6 | 2,000 | 55,000 |
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है
देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक करने पर एक साल का फीस लगभग 10,000 रूपये होता है । ये फीस सिर्फ खाना-पीना को छोड़कर है । चूँकि रहने के लिए आपको हॉस्टल अलॉट किया जाता है । जो इसका शुल्क बहुत कम होता है ।
पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज फीस | ||
क्र. सं. | नाम | फीस |
1. | शिक्षण शुल्क | 700 |
2. | प्रवेश शुल्क | 10 |
3. | पार्षद शुल्क | 200 |
4. | निबंधन शुल्क | |
5. | आंतरिक व्यय वहन शुल्क | |
6. | विलम्ब शुल्क | |
7. | जुर्माना | |
8. | अवधान – धन | |
9. | खेल-कूद फीस | |
11. | पत्र-पत्रिका शुल्क | |
11. | अन्य शुल्क | |
छात्रावास | ||
12. | छात्रवास मेन्टेन्स शुल्क | 600 |
13. | सीट रेंट | 25 |
14. | विद्युत् शुल्क | 220 |
15. | फर्नीचर शुल्क | |
16. | कदाचार के लिए जुर्माना | |
17. | अवधान धन | |
Total Fees | 3,000 (±) |
ध्यान दें : ऊपर टेबल में कई स्थानों पर कोई फीस नहीं भरें हैं । लेकिन कुल फीस लगभग इतना ही रहता है, जो आपको हर 6 महीने (यानि एक सेमेस्टर) में लगेगा ।
ऊपर कुछ जगह पर इसलिए नहीं भरें हैं क्योंकि इसका फीस फिक्स्ड नहीं है । क्या होता है कभी-कभी वार्डेन या निबंधन शाखा वाले गुस्सा हो जाते हैं, तो फाइन लगा देता है । इस कारण से नहीं भरें हैं ।
इस प्रकार से आपका कुल फीस एक सेमेस्टर में लगभग 5000 रुपया ( टोटल फीस 3000(±)+ सेमेस्टर फीस 1000) होता है । यानि एक साल (दो सेमेस्टर) का डिप्लोमा कोर्स करने का फीस 10,000 रूपये होता है ।
नोट : फीस शुल्क निबंधन शाखा के ऊपर निर्भर है, कभी इस पर लगाया तो कभी उस पर ।
प्राइवेट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है
यदि आप प्राइवेट कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक साल में 60,000 से ऊपर फीस देना पड़ेगा ।
पॉलिटेक्निक कॉलेज कहाँ कहाँ है
देश के सभी राज्यों में पॉलिटेक्निक कॉलेज मौजूद है । कुछ राज्यों के पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं —
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज :
- सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
- सरकारी पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
- सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, बलिया
- सरकारी पॉलिटेक्निक, ग़ाज़ीपुर
- सरकारी पॉलिटेक्निक, बस्ती
- सरकारी पॉलिटेक्निक, देओरिया आदि ।
बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज :
- सरकारी पॉलिटेक्निक, पटना
- सरकारी पॉलिटेक्निक, गया
- सरकारी पॉलिटेक्निक, भागलपुर
- सरकारी पॉलिटेक्निक, छपरा
- सरकारी पॉलिटेक्निक, पूर्णिया आदि ।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक कॉलेज :
- सरकारी पॉलिटेक्निक, धनबाद
- सरकारी पॉलिटेक्निक, बोकारो
- सरकारी पॉलिटेक्निक, रांची
- सरकारी महिला पॉलिटेक्निक, बोकारो
- सरकारी पॉलिटेक्निक, दुमका आदि ।
डिप्लोमा कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
इन पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा । इसके बाद ही आप पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं । इसके बिना इसका कोर्स नहीं कर सकते हैं ।
इसका एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए हर साल फॉर्म निकलता है । इसको भरने के बाद ही आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हैं ।
पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करना चाहिए
ये आप पर निर्भर है कि आपको पॉलिटेक्निक के बाद क्या करना है । यदि आप सक्षम हैं तो आपको आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं और बीटेक (B.Tech) की डिग्री ले सकते हैं ।
वहीं आप सक्षम नहीं हैं तो आपको जॉब पाने के लिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर देनी चाहिए ।
इसके आलावा आपको कहीं से अपरेंटिस कर लेना चाहिए । क्योंकि अपरेंटिस के लिए सिर्फ आपके पास पॉलिटेक्निक करने के बाद 3 साल का समय रहता है । उसके बाद अपरेंटिस के लिए अयोग्य हो जायेंगे ।
डिप्लोमा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है
कोई भी पॉलिटेक्निक कोर्स कम्पलीट कर जॉब करने पर उसकी शुरूआती सैलरी 30 से 40 हजार रूपये के आसपास होती है ।
सैलरी विभिन्न संस्थानों के ऊपर भी निर्भर करता है । यदि आप किस अच्छे कम्पनी में जाते हैं तो वहां आपका अच्छे सैलरी पैकेज दिया जाता है ।
पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है
डिप्लोमा करने के बाद आपको विभिन्न कंपनियां में जॉब करने का मौका मिलता है । कोई भी कम्पनी में डिप्लोमा इंजीनियर करने के बाद जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन होता है ।
इसमें आपको आपके ब्रांच के हिसाब से डिपार्टमेंट अलॉट किया जाता है । जैसे यहाँ कुछ ब्रांच के डिपार्टमेंट हैं —
मैकेनिकल इंजीनियर के लिए :
- सेंट्रल वाटर कमिशन डिपार्टमेंट
- मशीन के रखरखाव
- डिजाइन डिपार्टमेंट
- डिजाइन के संसोधन डिपार्टमेंट
- मेन्टेन्स डिपार्टमेंट आदि ।
सिविल इंजीनियर के लिए :
- सर्वेयर डिपार्टमेंट
- ड्राफ़्ट्समेंट डिपार्टमेंट
- कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट
- सड़क निर्माण
- इंस्पेक्शन डिपार्टमेंट
- वाटर इंजीनियर आदि ।
निष्कर्ष
इस लेख में आपने पॉलिटेक्निक क्या है इसके बारे में जाना । यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा का परीक्षा देने वाले हैं या दे दिए हैं । और कोई जॉब करने के लिए शॉर्टकट ढूंढ रहें हैं तो ये एक बढ़िया विकल्प हो सकता है । 3 साल का कोर्स करके कोई भी कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन होने का ।
अगर आपको जल्दी जॉब चाहिए है तो आपको डिप्लोमा कोर्स करते हुए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी साथ में करनी चाहिए । 10वीं या 12वीं के बाद जॉब के कई विकल्प हैं । निचे आपको महत्वपूर्ण लिंक मिलेगा वहां से देख सकते हैं ।
FAQs
Q1. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कैसे लें ?
कोई भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा ।
Q2. पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है ?
डिप्लोमा का सबसे अच्छा कोर्स इलेक्ट्रिकल ब्रांच होता है ।
Q3. पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है ?
पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे तीन साल का होता है ।
Q4. पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?
पॉलिटेक्निक करने के बाद इसकी शुरुआती सैलरी 30 से 40 हजार के बीच में होती है ।
यहाँ से देखें :
- SSC के द्वारा 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन में कौन से जॉब हैं
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान
- बेसिक सामान्य ज्ञान