विशेषण किसे कहते हैं (Visheshan kise kahate hain), विशेषण के कितने भेद हैं (Visheshan ke bhed), Visheshan kitne prakar ke hote hain, विशेषण उदाहरण ।
दोस्तों, हम विशेषण के बारे में जानेंगे । विशेषण आपके Class 1, Class 2 या फिर Class 5 से Class 12 तक के लिए ही नहीं है ये आपके Competitve Exam के लिए भी काफी महत्त्वपूर्ण है । क्योंकि आजकल सारे प्रतियोगिता परीक्षा में विशेषण से भी सवाल पूछा जाता है। विशेषण उस शब्द को कहते हैं जो किसी व्यक्ति या वस्तु की गुण को दर्शाता है। जैसे – सुन्दर लड़की, अच्छा खाना, गोल सूरज आदि । इस आर्टिकल में हम विशेषण क्या होता है ? विशेषण के कितने भेद हैं ? और इनके उदाहरण क्या हैं ? और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सवाल के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे ।
हम इसके बेशिक से शुरू करते हैं की विशेषण क्या है ? किसको कहते हैं ? आईये पढ़ते हैं ।
विशेषण किसे कहते हैं (Visheshan kise kahate hain)
Visheshan ki paribhasha : जो शब्द संज्ञा (जैसे- व्यक्तिवाचक, जातीवाचक, भाववाचक, समूहवाचक और द्रव्यवाचक संज्ञा) या फिर सर्वनाम (जैसे- पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक और निजवाचक सर्वनाम) का गुण या कोई विशेषता को Show करता है, उसे विशेषण कहते हैं । अब आप Visheshan ki paribhasa जान गए हैं ।
और जो विशेषण (Visheshan) जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है, उसे विशेष्य कहा जाता है । जैसे – घमंडी बच्चा, फुर्तीला घोड़ा, पांच चोर, तीन हाथी, थोड़ा पानी, कम खाना, सफेद चन्द्रमा आदि ।
यहाँ पर घमंडी, फुर्तीला, पांच, तीन, थोड़ा, कम और सफेद विशेषण हैं । जो क्रमशः बच्चा, घोड़ा, चौर, हाथी, पानी, खाना और चन्द्रमा की विशेषता या गुण को बतलाता है । इस कारण से बच्चा, घोड़ा, चोर, हाथी, पानी, खाना और चन्द्रमा विशेष्य हुआ ।
विशेषण के उदाहरण (Visheshan ke udaharan) :
- राम अच्छा लड़का है
- सीता सुन्दर है ।
- सूर्य बहुत तेज चमकता है ।
- दुकानदार कम फल दिया है ।
- बीस पुलिस आया था ।
- कोई कैसे कह सकता है ।
- टोकरी में फूल भरा है ।
- राम के पास मोटी-मोटी किताब है ।
ऊपर में आपने मोठे अक्षरों में विशेषण को देखा । ये शब्द कोई ना कोई संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को बताता है ।
विशेषण शब्द लिस्ट हिंदी (Visheshan shabd list hindi) :
-
- मोटा
- अच्छा
- तेज
- बहुत
- मुश्किल
- हरा
- मीठा
- ऊँचा
- फ्रेश
- गन्दी
- ज्यादा
- सुन्दर
- काली
- धीरे-धीरे
- कम
- कुछ
- अधिक
- खट्टा
- लम्बा
- साफ
- थोड़ा
- नकली
- पतला
- सुन्दर
- हल्का
- ईमानदार
विशेषण के कितने भेद होते हैं (Visheshan ke bhed)
Visheshan (विशेषण) के चार भेद हैं :
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाणवाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- सार्वनामिक विशेषण
आप विशेषण कैसे पहचाने ? दोस्तों यदि आप अच्छे से संज्ञा या सर्वनाम के बारे में नहीं जानते हैं की किसे कहते हैं । तब तक आप विशेषण को कोई भी वाक्य से नहीं पहचान सकतें हैं । इसलिए पहले आप संज्ञा और सर्वनाम को अच्छे से पढ़ लें। यदि आप Noun (संज्ञा) और Pronoun (सर्वनाम) को अच्छे से पढ़ लिए हैं, तो अब आपको कोई दिक्क्त नहीं होनी चाहिए विशेषण को ढूंढ़ने में ।
विशेषण को Adjective भी बोलते हैं । अब इनके चारों भेद को समझते हैं । यहाँ पर थोड़ा ध्यान परिभाषा पर दीजियेगा । क्योंकि परिभाषा पुरे पाठ का सार बता देता है । इससे भी आपको विशेषण पहचानने में मदद मिलेगी ।
1.〉 गुणवाचक विशेषण (Gunvachak visheshan):
परिभाषा: जिस शब्द से संज्ञा का गुण और विशेषता जाहिर हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- अच्छा, बुरा, कला, सुन्दर, कुरूप, छोटा, मोटा, लाल, पीला, मीठा आदि।
गुणवाचक विशेषण के उदाहरण :
- काली बकरी
- लाल गमछा
- सफेद टोपी
- लम्बी दाढ़ी
- छोटे आदमी
- नकली पैसा
गुणवाचक विशेषण के 10 वाक्य :
- राम के पास लाल टोपी है ।
- काली बकरी घास चार रही है ।
- दुकानदार दाल को कम तोल के दे रही है ।
- डाकुओं ने बीस सोने के सिक्के को चुरा लिए ।
- सीता बहुत सुन्दर है ।
- रुई बहुत हल्का होता है ।
- माउंट एवरेस्ट सबसे ऊँचा है ।
- सब्जी में नमकीन ज्यादा हो गया है ।
- सीता के पास बहुत किताब है ।
- शिव का रंग नीला है ।
2.〉 परिमाणवाचक विशेषण (Pariman vachak visheshan):
परिभाषा: जिस शब्द से हमें किसी वस्तु की नाप या तौल का बोध कराये, उसे परिमाणबोधक विशेषण कहते हैं । जैसे- कम तेल, थोड़ा चीनी, ज्यादा पानी, 2 लीटर आदि ।
परिमाणवाचक विशेषण उदहारण
- बहुत
- कम
- अधिक
- थोड़ा
- पोवा
- आधा
- पौने
परिमाणवाचक विशेषण के 10 वाक्य :
- मुकेश अंबानी के पास बहुत सारा सोना है ।
- दुकानदार वजन में ग्राहक को कम तोल के देता है ।
- रीता को और अधिक मिठाई खानी है ।
- सुबह में आपको थोड़ा जल्दी उठना चाहिए था ।
- एक पाउ दाल देना ।
- मुझे आधा किलो बादाम चाहिए ।
- रमेश को कुछ गहने चाहिए था ।
- दुकान से थोड़ा तेल ले कर आना ।
- वो दो लेटर पेट्रोल ले गया ।
- मास्टर बोले हैं 5 किलो चीन लाते आना ।
अब आगे इस परिमाणवाचक विशेषण के भेद को भी देखते हैं।
परिमाणवाचक विशेषण कितने प्रकार के होते हैं
परिमाणवाचक विशेषण 2 प्रकार के हैं :
- निश्चित परिमाणवाचक और
- अनिश्चित परिमाणवाचक
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण उसे कहते है जिसमें नाप-तोल की मात्रा Actual में दिया हो। जैसे- दो किलो, पांच ग्राम, एक तोला, तीन लीटर आदि ।
उदाहरण :
- मुझे पांच किलो चावल चाहिए ।
- आपको एक किलो दाल खरीदना चाहिए ।
- रमेश 500 रूपये का आलू खरीदा।
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण में मात्रा तो दिया रहता है पर Actual में Exact नहीं दिया रहा है। जैसे- बहुत भारी, कम तेल, थोड़ा दही, ज्यादा चीनी आदि ।
उदाहरण :
- रमेश के पास बहुत सोना है ।
- सोनार के पास कम चंडी बचा है ।
- टैंकर में बहुत कम पानी है ।
- डैम का पानी कम हो गया है ।
3.〉 संख्यावाचक विशेषण (Sankhya vachak visheshan):
परिभाषा: जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या जाहिर हो उसे संख्या बोधक विशेषण कहते हैं । जैसे- एक आदमी, दो कबूतर, तीन बच्चे, कई आदमी, बहुत पैसा आदि ।
कुछ संख्यावाचक विशेषण :
- तीन
- दो
- पांच
- पचास
- तीस
- सौ
- कई
- अनेक
- आधा
- दुगुना आदि ।
संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण :
- क्लास में 50 छात्र मौजूद हैं ।
- 100 बच्चों का रेस होगा एक साथ ।
- मुझे थोड़े पैसा चाहिए ।
- दो बच्चों की माँ है ।
- बूढ़े माता- पिता को दो वक्त की रोटी नसीब भी हुई
- अनेक छात्रों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है ।
परिमाणवाचक और संख्यावाचक विशेषण में अंतर
आपने परिमाणवाचक विशेषण और संख्यावाचक विशेषण अच्छे से पढ़ लिए और फिर भी कंफ्यूज हैं। आप दोनों विशेषण को अलग नहीं कर पा रहें हैं तो चलिए मैं आपकी इस परेशानी को अभी ठीक कर देता हूँ ।
देखिये परिमाणवाचक विशेषण में आपको किसी भी चीज के वजन (नापना और तोलना) की ओर संकेत देता है। जबकि संख्यावाचक विशेषण में संज्ञा या सर्वनाम की संख्या (नंबर) की ओर संकेत देता है। इसी से हम संख्यावाचक और परिमाणवाचक विशेषण को पहचान सकते हैं ।
उदाहरण के लिए :
- राम बहुत आम खाता है ।
- राम पांच आम खा गया ।
आप इन दोनों वाक्यों पर गौर करो आपको लग रहा है ना कि ये दोनों वाक्य परिमाणवाचक विशेषण है। लेकिन ये संख्यावाचक विशेषण है। क्योंकि ये संख्या को बता रहा है पहला अनिश्चित विशेषण है जबकि दूसरा निश्चित विशेषण है ।
अब यही वाला दुबारा से देखते हैं :
- राम बहुत रस पिया । (रस – नापना)
- राम ने दो किलो आम खाया । (दो किलो – तोलना)
यहां पर दोनों वाक्य परिमाणवाचक विशेषण है । पहला वाक्य में रस पिया यानि रस को नाप के ही दिया जाता है ना की गिन जाता है। ठीक इसी तरह से दो किलो में जो निश्चित ही तोल के दिया जाता है। अब मुझे लगता है आप अच्छे से दोनों विशेषण (परिमाणवाचक और संख्यावाचक) में अंतर कर पा रहे होंगे ।
संख्यावाचक विशेषण के कितने भेद हैं ?
संख्यावाचक विशेषण के 2 भेद हैं :
निश्चित संख्यावाचक विशेषण किसे कहते हैं
- निश्चित संख्यावाचक विशेषण : (इसमें निश्चित संख्या दिया होता है। जैसे- दो, पांच, छह, दस आदि।)
निश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण
-
- दो लड़के खाना खा रहे हैं ।
- पांच बच्चे स्कूल जा रहे हैं ।
- 9 आम राम खा गया ।
- 20 पुलिस रात को आये थे ।
- रात में 20 जंगली हाथी घूम रहे हैं ।
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण किसे कहते हैं
- अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण : (इसमें संख्या निश्चित नहीं दिया रहता है। जैसे- बहुत, कम, अधिक, सारे, अनेक आदि।)
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण
-
- बहुत लड़के खाना खा रहे हैं ।
- कम बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं ।
- रात में कुछ चोरों ने गहने चुरा लिए ।
4.〉 सार्वनामिक विशेषण (Sarvanamik visheshan):
परिभाषा: पुरुषवाचक और निजवाचक सर्वनामों को छोड़कर जब शेष सर्वनामों का प्रयोग विशेषण के समान हो तो, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं। जैसे- कोई, कौन, यह, वह, क्या, कुछ आदि । सार्वनामिक विशेषण को संकेतवाचक विशेषण भी कहते हैं।
सार्वनामिक विशेषण उदाहरण :
- कौन राम के पास जा रहा है ?
- वह लड़का रोने लगा ।
- कुछ फल खा लो ।
- कोई क्लास में है ।
सर्वनाम और सार्वनामिक विशेषण में अंतर :
- कौन काम कर रहा है ? (कौन – क्रिया के पहले – सर्वनाम )
- कौन मोहन के पास जा था है ? (कौन – संज्ञा के पहले – सार्वनामिक विशेषण)
- कोई आ रहा है ? (कोई – क्रिया के पहले – सर्वनाम)
- कोई आदमी आ रहा है ? (कोई – संज्ञा के पहले – सार्वनामिक विशेषण)
यहाँ आप देख सकते हैं की जो शब्द क्रिया के पहले प्रयोग हुआ है, उसे सर्वनाम कहते हैं । जबकि संज्ञा के पहले प्रयोग होने वाले शब्द को सार्वनामिक विशेषण कहते हैं।
प्रविशेषण किसे कहते हैं ?
परिभाषा: उस शब्द को प्रविशेषण कहते हैं जो शब्द विशेषण की विशेषता को बताते हैं। जैसे- बहुत अच्छा, कितनी दूर, थोड़ी खर्चीला, सबसे अच्छा, ठीक निचे, बिलकुल सही, अत्यधिक तेज, बेहद गर्मी आदि ।
प्रविशेषण के उदाहरण
- सीता बहुत सुन्दर है ।
- नंदिनी कितनी सुन्दर है ।
- शिक्षक बिलकुल सही कह रहें हैं ।
- महेश थोड़ा मोटा है ।
- खाना अत्यधिक ग्राम है ।
- दुबई जाना बेहद खर्चीला है ।
यहाँ पर ‘सीता बहुत सुन्दर’ है वाक्य में ‘सुन्दर’ विशेषण है जो संज्ञा की गुण को बता रहा है । जबकि ‘बहुत’ प्रविशेषण है जो विशेषण की विशेषता को बता रहा है ।
ठीक इसी तरह से ‘नंदिनी कितनी सुन्दर’ है वाक्य में ‘सुन्दर’ विशेषण है जो संज्ञा (नंदिनी) की गुण को बता रही है । जिसमें ‘कितनी’ प्रविशेषण है जो सुन्दर की विशेषता को बता रहा है। बाकि के वाक्य का प्रविशेषण निकाल के देख सकते हैं।
अब आप इसी तरह से किसी भी वाक्य से प्रविशेषण को निकाल सकते हैं। हम आशा करते हैं की आप प्रविशेषण को पहचानना सिख गए होंगे ।
विशेषण का रूपांतर
1.〉 आकारांत विशेषण का रूपांतर जब स्त्रीलिंग में किया जाता है तो इकारांत हो जाता है। जैसे- कला-काली , बड़ा-बड़ी, बुरा-बुराई, उजाला-उजली, अच्छा-अच्छी ।
2.〉 बहुवचन पुल्लिंग संज्ञा का आकारांत विशेषण इकारांत हो जाता है। जैसे- अच्छा-अच्छे ।
3.〉 कुछ विशेषण संज्ञा की तरह प्रयोग किये जाते है। जैसे- बड़ों का कहना मानो। बुरे से बचो।
निष्कर्ष
हमने आपको बताया विशेषण किसे कहते हैं ? विशेषण के चार भेद गुणवाचक, परिणामवाचक, संख्यावाचक और सर्वनामवाचक विशेषण के बारे में। आपने इनको उदाहरण से साथ देखा। किसी भी वाक्य से विशेषण को कैसे पहचाने ये भी ये भी हमने आपको बताया। आशा है अब आप विशेषण के बारे में पूरी तरह से वाकिफ हो गए हैं। जिससे आपके आने वाले हर एग्जाम में आपका विशेषण से कोई सवाल छूट न जाए। धन्यवाद !
FAQs
Q1. विशेषण किसे कहते हैं?
उत्तर- जो शब्द सर्वनाम या संज्ञा का गुण को बताता है, उसे विशेषण कहते हैं । जैसे- अच्छा बच्चा, सुन्दर लड़की, मेहनती आदमी आदि ।
Q2. प्रविशेषण का अर्थ क्या होता है?
उत्तर- जो शब्द विशेषण की विशेषता को दिखता हो उसे प्रविशेषण कहते हैं। जैसे- प्रियंका चौपड़ा बहुत सुन्दर है। यहाँ सुन्दर विशेषण है और बहुत विशेषण की विशेषता को बता रहा है।
Q3. परिमाणवाचक विशेषण को कैसे पहचाना जाता है?
उत्तर- परिमाणवाचक विशेषण को पहचानने के सबसे बढ़िया तरीका है। वो शब्द किसी वस्तु के नाप-तौल की मात्रा को दिखता है। परिमाणवाचक में हम गीन नहीं सकते हैं। जैसे- कम चावल दिया। दो लीटर पेट्रोल लाना आदि ।
Q4. संख्यावाचक विशेषण के कितने भेद है?
उत्तर- संख्यावाचक विशेषण के 2 भेद हैं : (क) निश्चित संख्यावाचक विशेषण और (ख) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण ।
Q5. विशेषण के कितने भेद होते हैं ?
उत्तर- विशेषण के 4 भेद हैं : (क) संख्यावाचक विशेषण (ख) गुणवाचक विशेषण (ग) परिमाणवाचक विशेषण (घ) सार्वनामिक विशेषण ।
यह भी पढ़ें :