रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस (ग्रेड 1 & 3) | एग्जाम पैटर्न, तैयारी कैसे करें | टिप्स

रेलवे ने सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेंज कर दिया है । इस लेख में हम आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस (RRB Technician Syllabus) के नई पैटर्न पर आधारित ग्रेड 1 और ग्रेड 3 के पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करेंगे । यदि आपने अभी तक नहीं देखा है तो एक बार देख लें ।

रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस

Table of Contents

रेलवे टेक्नीशियन चयन प्रक्रिया क्या है

आपका चयन निम्न तीन चरणों में होंगे:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) : एक ही परीक्षा होगा । इसी में ही आपका सिलेक्शन किया जायेगा ।
  2. डॉक्यूमेंट सत्यापन (DV) : परीक्षा में सफल होने पर आपको डॉक्यूमेंट जाँच के लिए बुलाया जाएगा ।
  3. मेडिकल जाँच (Medical Test) : डॉक्यूमेंट जाँच के बाद आपका मेडिकल जाँच होगा । इसके बाद आपका फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा ।

निचे में आपको ग्रेड 3 और ग्रेड 1 दोनों का एग्जाम पैटर्न दिए हैं । जिसमें आप भरें हैं उसी को देखकर अपना तैयारी करें । डेटल सिलेबस निचे में मिल जाएगा । आप अपना सिलेबस देख लें ।

 

रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 एग्जाम पैटर्न

RRB Technician Exam Pattern (Grade 3)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंकगणित 25 25 90 मिनट (PwBD को 120 मिनट)
रीजनिंग 25 25
सामान्य विज्ञान 40 40
सामान्य जागरूकता 10 10
Total 100 100

ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा, जो कुल 100 अंकों के होंगे ।
  • इसको बनाने के लिए आपको 90 मिनट मिलेंगे । PwBD उम्मीदवार को 120 मिनट मिलेंगे ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न गलत करने पर 1/3 मार्क्स कटेंगे
  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश के साथ 13 अन्य भाषा में होंगे ।

 

रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-1 एग्जाम पैटर्न

RRB Technician Exam Pattern (Grade 1)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंकगणित 20 20 90 मिनट (PwBD को 120 मिनट)
रीजनिंग 15 15
सामान्य जागरूकता 10 10
कंप्यूटर ज्ञान 20 20
बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग 35 35
Total 100 100

ग्रेड 1 एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

  • इसमें कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा, जो कुल 100 अंकों का होगा ।
  • इसको बनाने के लिए कुल 90 मिनट मिलेंगे । PwBD उम्मीदवार को 120 मिनट मिलेंगे ।
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा ।
  • प्रत्येक गलत उत्तर करने पर 1/3 अंक काटे जायेंगे ।
  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश के आलावा 13 अन्य भाषा में होंगे ।

रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस (Railway Technician Syllabus in Hindi)

यहाँ पर पहले ग्रेड 3 का सिलेबस है, उसके बाद ग्रेड 1 का सिलेबस । आप अपना सिलेबस देखें और उसे पूरा करने की तैयारी में लग जाएं । चूँकि प्रश्न कहाँ से आएगा किसी को नहीं पता है । इसलिए जितने अच्छे से आपकी तैयारी रहेगी उतना ही कम आप प्रश्न को बनाने में फसेंगे । अब अपना डिटेल पाठ्यक्रम देखें ।


आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 सिलेबस (RRB Technician Syllabus)

अंकगणित (Maths)

  • संख्या प्रणाली
  • बोडमास
  • प्राथमिक सांखियकी
  • वर्गमूल
  • आयु से संबंधित
  • कैलेंडर और घड़ी
  • दशमलव भिन्न
  • लघुतम समापवर्तक (LCM)
  • महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • पाइप और टंकी
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ हानि
  • क्षेत्रमिति
  • बीजगणित
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति आदि ।

रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)

  • मानसिक क्षमता
  • सादृश्यता
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संचालन
  • रिश्ते (Blood Relation)
  • सिलोगिज्म
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • देता व्याख्या और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण
  • दिशाएं
  • कथन-तर्क और धाराएं आदि ।

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • सामान्य जागरूकता
  • समसामयिक मामले
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • खेल
  • संस्कृति
  • व्यक्तित्व
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीती और अन्य महत्व के विषय

यह भी देखें :


रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिलेबस (Railway Technician Syllabus)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • वर्तमान मामलों का ज्ञान
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • भारत के इतिहास का ज्ञान
    • स्वतंत्रता संघर्ष
  • भारतीय राजननीति
  • संविधान से संबंधित
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
  • खेल
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनिकी विकास आदि ।

गणित (Maths)

  • संख्या प्रणाली
  • तर्कसंगत और तर्कहीन संख्या
  • बोडमास नियम
  • द्विघात समीकरण
  • अंकगणित प्रगति
  • सामान त्रिकोण
  • पाइथागोरस प्रमेय
  • समन्वय ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति अनुपात
  • ऊंचाई और दूरी
  • सतह क्षेत्र और मात्रा
  • सेट :
    • सेट उनके अभ्यावेदन
    • खाली सेट
    • परिमिति और अनंत सेट
    • समान सेट
    • सबसेट
    • वास्तविक संख्याओं के एक के सबसेट
    • यूनिवर्सल सेट
    • वेन आरेख
    • संघ और सेट के चौराहे
    • सेट का अंतर
    • एक सेट का पूरक
    • गुण पूरक की
  • सांख्यिकी :
    • फैलाव के उपाय
    • सीमा (Range)
    • माध्य विचलन (Mean Deviation)
    • विचरण और अनग्रुप / समूहीकृत डेटा का मानक विचलन
    • घटनाओं की संभावना घटना
    • सम्पूर्ण घटनाओं
    • पारस्परिक रूप से अनन्य घटनाओं

रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)

  • उपमाएं
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • गणितीय संचालन
  • संबंध
  • सिलोगिज्म
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समनताएँ और अंतर
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • वर्गीकरण
  • निर्देश
  • विवरण
  • विवरण – तर्क और धारणा आदि ।

कंप्यूटर और अनुप्रयोग (Basics of Computers and Applications)

  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • स्टोरेज डिवाइस
  • नेटवर्किंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे विंडोज, यूनिक्स, लिनक्स)
  • एमएस ऑफिस
  • विभिन्न डेटा प्रतिनिधित्व
  • इंटरनेट और ईमेल
  • वेबसाइट और वेब ब्राउज़र
  • कंप्यूटर वायरस आदि ।

यहाँ से देखें :

बुनियादी विज्ञान और इंजिनीरिंग (Basic Science and Engineering)

  • भौतिकी बुनियादी बातें :
    • इकाईयां, माप, द्रव्यमान, वजन, घनत्व
    • कार्य, शक्ति और ऊर्जा
    • गति और वेग
    • गर्मी और तापमान
  • बिजली और चुंबकत्व :
    • इलेक्ट्रिक चार्ज
    • फील्ड और तीव्रता
    • विद्युत क्षमता और संभावित अंतर
    • सरल इलेक्ट्रिक सर्किट
    • कंडक्टर, गैर कंडक्टर / इंसुलेटर
    • ओम के नियम और इसकी सीमाएं
    • श्रृंखला में प्रतिरोध और एक सर्किट और विशिष्ट प्रतिरोध के समान्तर
    • संबंध, संबंध विद्युत क्षमता
    • ऊर्जा और शक्ति
    • एम्पियर का नियम
    • चलती चार्ज कण पर चुंबकीय बल और लम्बे सीधे कंडक्टर
    • विद्युत चुंबकीय प्रेरण
    • फैराडे का नियम
    • विद्युत चुंबकीय प्रवाह
    • चुम्कीय क्षेत्र
    • चुंबकीय प्रेरण
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और माप :
    • बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स
    • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
    • इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और सर्किट
    • माइक्रोकंट्रोलर, माइक्रोप्रोसेसर
    • इलेक्ट्रॉनिक्स माप
    • माप प्रणाली और सिद्धांत
    • रेंज एक्सटेंशन विधियां
    • कैथोड रे ओसिलोस्कोप
    • एलसीडी
    • एलसीडी पैनल
    • ट्रांसड्यूसर ।

रेलवे टेक्नीशियन की तैयारी कैसे करें

नए छात्र क्या करें

  • सबसे पहले सिलेबस को कम्पलीट करें ।
  • सिलेबस को कम्पलीट करने के लिए कोचिंग की सहायता ले सकते हैं ।
  • मैथ्स और रीजनिंग के बेसिक कांसेप्ट पर पकड़ बनाएं ।
  • विज्ञान और जीके का भी रेगुलर अध्ययन करते रहें ।
  • साथ में रोज प्रैक्टिस सेट बनाने की कोशिश करें ।
  • इससे आपके अंदर होने वाले प्रश्न का डर दूर होगा ।

पुराने छात्र क्या करें

  • आपका क्या कम्पलीट है उसको छोड़ें बाकि को पढ़ें ।
  • जिस टॉपिक में कमजोर हैं उन्हें मजबूत करें ।
  • पिछले वर्षों के प्रैक्टिस सेट लगाएं और उनका एनालिसिस करें ।
  • सिलेबस को एक बार पुनः रिवीजन कर लें ।
  • कोई कन्फ्यूजन होने पर तुरंत उनको दूर करें ।

नोट : सभी टॉपिक का अलग से शार्ट नोट्स जरूर बनाएं ।


तैयारी करने के टिप्स

  • पिछले वर्षों के पेपर को हल करें और प्रश्न का ट्रेंड को समझें ।
  • रोज रेलवे टेक्नीशियन का मॉक टेस्ट लगाएं फिर उनका विश्लेषण करें ।
  • जिस टॉपिक पर कमजोर हैं उनको दूर करें ।
  • गणित और रीजनिंग के बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर कर लें ।
  • विज्ञान और जीके का नियमित अध्ययन करते रहें ।
  • नियमित रूप से बाकि के पेपर को भी देखते रहें ।

Conclusion

इस लेख में आपने आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस को डिटेल में देखा । अब आपको सिलेबस से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । यदि आप अभी तक अपनी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो जल्दी से शुरू कर दें ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!