SSC CGL Syllabus (Tier 1 & 2) । सीजीएल की तैयारी कैसे करें, टॉपर टिप्स

अगर आपने एसएससी सीजीएल का सिलेबस (SSC CGL Syllabus) नहीं देखा है तो यहाँ देखें और अपनी तैयारी शुरू कर दें । यदि आप कंफ्यूज हैं कि एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ? क्या-क्या टॉपिक पढ़ने हैं ? और यदि आप नए हैं और एसएससी सीजीएल की तैयारी करना चाहते हैं । कैसे तैयारी करना है ! कहाँ से शुरुआत करना है ? इन सब जानकारी को पाने के लिए पूरी पढ़ें ।

ssc cgl syllabus

Table of Contents

एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ?

इस एसएससी सीजीएल में क्या क्या सिलेबस आता है? ये देखने से पहले हम इनके एग्जाम पैटर्न को देखेंगे इसके बाद इनके विस्तृत सिलेबस को देखने वाले हैं । निचे में इनके एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस को ध्यान से देखें ।


एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न

प्रारम्भिक परीक्षा (Tier 1)
पेपर सेक्शन
विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 1 भाग 1 गणित 25 50 60 मिनट
रीजनिंग 25 50
सामान्य अध्ययन 25 50
इंग्लिश 25 50
  Total 100 200 60 मिनट
मुख्य परीक्षा (Tier 2)
पेपर सेक्शन विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 1 भाग 1 गणित 30 90 60 मिनट
रीजनिंग + सामान्य अध्ययन 30 90
भाग 2 इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन 45 135 60 मिनट
सामान्य अध्ययन 25 75
भाग 3 कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट 20* 60* 15 मिनट
Total 130 390 2 घंटा 15 मिनट
डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट  One Data Entry 15 मिनट
AAO एंड JSO पोस्ट के लिए
पेपर विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 2 स्टैटिक्स 100 200 2 घंटे
पेपर 3 जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) 100 200 2 घंटे

प्रारम्भिक परीक्षा (Tier 1) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी —

  • SSC CGL Tier 1 में कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों के पूछे जायेंगे,
  • जिसको बनाने के लिए कुल 1 घंटे का समय मिलेगा ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे ।
  • एक गलत करने पर 0.5 मार्क्स कट जायेंगे ।
  • Tier 1 क्लियर करने पर ही आपको Tier 2 के लिए सेलेक्ट किया जाता है ।

मुख्य परीक्षा (Tier 2) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी —

  • मुख्य परीक्षा (टियर 2) के पेपर 1 में 3 सेक्शन है : भाग 1, भाग 2 और भाग 3
  • मुख्य परीक्षा के भाग 1 और भाग 2 से ही आपका फाइनल मेरिट (390 अंक पर) बनेगा ।
  • इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेगा ।
  • एक गलत उत्तर करने पर 1 अंक काटा जाएगा ।
  • पेपर 1 का भाग 3 आपका दोनों क्वालीफाइंग नेचर का पेपर है ।
  • इसमें आपको क्वालीफाई करना ही पड़ेगा । क्वालीफाई नहीं होने पर आपका सिलेक्शन नहीं किया जायेगा ।
  • इसमें डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट किसी-किसी पोस्ट के लिए है ।

नोट : इसमें (*) आपका नंबर नहीं जुड़ेगा इसलिए इसको नहीं जोड़े हैं ।

मुख्य परीक्षा का पेपर 2 और पेपर 3 कुछ ही पोस्ट के लिए होता है :

यदि असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पेपर 3 देना होगा । और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर या कम्प्लायर पोस्ट के लिए पेपर 2 देना होगा ।

  • इस पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों का पूछा जाता है ।
  • जिसको बनाने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा
  • पेपर 3 में भी कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों का ही पूछा जाता है ।
  • इसके लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।

एसएससी सीजीएल में कौन-कौन से पद होते हैं, जानने के लिए यहाँ देखें : एसएससी सीजीएल में पदों का विवरण


SSC CGL Syllabus टियर 1 एंड टियर 2 का विस्तृत पाठ्यक्रम । एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी

यहाँ पर आपको एसएससी सीजीएल का सिलेबस (ssc cgl syllabus in hindi) की पूरी डिटेल जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं । जिन्हें आपको अच्छे से देखना है और अपनी तैयारी करके रखनी है । यहाँ टियर 1 और टियर 2 का कुछ सिलेबस सामान है जिन्हें अलग से नहीं बताएं हैं ।


SSC CGL Syllabus in Hindi – टियर 1

एसएससी सीजीएल के टियर 1 में निम्न टॉपिक से प्रश्न आता है । यहाँ आप निचे में इनके डिटेल पाठ्यक्रम देख कर अपनी तैयारी कर सकते हैं ।

SSC CGL Syllabus – गणित

अरिथमेटिक (Arithmetic)

  • संख्या पद्धति (Number Systems )
  • सरलीकरण (Simplification)
  • घात, घातांक एवं करणी (Power, Indices and Surds)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction)
  • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • भागीदारी (Partnership)
  • औसत (Average)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • नल और टंकी (Pipe and Cistern)
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables and Graphs)

सांखियकी और संभावना (Statistics and Probability)

  • Mean, Median, Mode, Standard Deviation
  • विविध (Miscellaneous)

एडवांस्ड मैथ्स (Advance Maths)

  • बीजगणित (Algebra)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
    • ऊंचाई एवं दूरी (Height and Distance)
    • कोण निकालना (Complementary Angles)
  • क्षेत्रमिति (Menstruation)
  • ज्यामिति (Geometry) etc.

SSC CGL Syllabus – Reasoning

एसएससी सीजीएल में रीजनिंग से आपका निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । रीजनिंग के इन प्रश्नों को हल करने के लिए प्रेजेंस ऑफ़ माइंड का मजबूत होना बहुत जरुरी है, तभी आप इनके प्रश्न को हल कर पाएंगे ।

  • समरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • खाली स्थान भरना (Space visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
  • निर्णायक क्षमता (Decision making)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षक (Observation)
  • संबंध अवधारणा (Relationship Concepts)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification)
  • संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and Analogy Test)
  • आसमान को चिन्हित करना (Spotting out the Dissimilar)
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series Completion Test)
  • क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in order)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Probles based on Alphabat)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • समय क्रम परीक्षण (Time sequence test)
  • गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical ability test)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning) etc.

SSC CGL Syllabus – सामान्य अध्ययन

  • भारत का इतिहास
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीती (General Policy)
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुशंधान (Scientific Research)
  • भारत और पड़ोसी देश (India and its Neighboring Countries)
  • भारतीय अर्थव्यवस्थ एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  • सामान्य विज्ञान ( भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
  • भौतिक विज्ञान (Science)
    • इकाईयों, मापन एवं आयाम (Units, Measurements and Dimensions)
      सदिश एवं अदिश राशि (Scalor and Vector Quantities)
      बल व गति के नियम (Force and Law of Mation)
      कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा (Work, Power and Energy)
      घूर्णन गति (Rotational Motion)
      ग्रहों और उपग्रहों की गति (Motion of Planets and Satellites) etc.
  • महत्वपूर्ण पंचर्षीय योजना
  • राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश / राजधानी /  मुद्राएं
  • महत्त्वपूर्ण दिवस
  • पुस्तक और उनके लेखक आदि ।

SSC CGL Syllabus – इंग्लिश

टियर 1 में इंग्लिश ग्रामर से आपका निम्न टॉपिक से प्रश्न आते हैं । इसमें इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन आपका टियर 2 में आता है ।

English Grammar (इंग्लिश ग्रामर)

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms & Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active & Passive Voice of Verbs
  • Direct & Indirect Narration etc.

English Language and Comprehension (इंग्लिश)

इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन ये पार्ट आपका टियर 2 में रहेगा । यह पार्ट टियर 1 में नहीं होगा । चूँकि दोनों का सिलेबस सामान है, इसलिए अलग से इसको नहीं बताएं हैं ।


SSC CGL Syllabus in Hindi – टियर 2

कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट

  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer fundamentals)
  • कंप्यूटर का इतिहास (History of computer)
  • बेसिक सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और उनके कार्य (Basic software and hardware and their functionalities)
  • Central Processing Unit (CPU)
  • Input/Output Devices
  • Computer Memory
  • Memory Organization
  • Back-Up Devices
  • Ports,
  • Windows Explorer
  • Keyboard Shortcuts
  • अल्गोरिथम, फ्लोचार्ट और संख्या प्रणाली (Algorithm, flowchart & number system)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और बेसिक विंडोज ज्ञान (Operating system and Basics of windows)
  • कंप्यूटर का संक्षिप्त ज्ञान (computer abbreviation)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft office)
    • MS Word
    • MS Excel
    • Power Point
  • इंटरनेट का बेसिक ज्ञान और उपयोग (Besic Knowledge of Internet use)
  • शॉर्टकट कीज (shortcut Keys)
  • कंप्यूटर संचार प्रणाली और इंटरनेट (Computer communication and internet)
  • प्रोग्रामिंग भाषा (Programming language)
  • टेक्नोलॉजी का अनुप्रयोग (Application of net technology)
  • नेटवर्किंग (Networking)
  • Basic of Networking and Cyber Security:
    Networking Devices and Protocols
    Network and Information Security Threats (like Hacking, Virus, Worms, Trojan etc)
    Preventive Measures.

डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट

यह टेस्ट आपका कंप्यूटर पर लिया जाएगा । जिसे टाइपिंग टेस्ट भी कह सकते हैं । थोड़े बहुत इनकी भी प्रैक्टिस करते रहें ।


जब आप टियर 1 अच्छे मार्क्स से क्लियर करते हैं और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर या जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर को चुने हैं तो आपको इनके भी पेपर देने होंगे ।


एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें

यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको टियर 1 को क्लियर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की जरुरत है । यदि आप इन बातों का ध्यान रखतें है तो आपका टियर 2 भी बड़ी ही आसानी के साथ क्लियर हो जाएगा । चूँकि टियर 1 और टियर 2 का सिलेबस कुछ को छोड़कर बाकि सामान है । यहाँ निचे दिए गए निम्न बातों को ध्यान रखना है —

परीक्षा का पैटर्न को समझना

  • एसएससी सीजीएल के पिछले 1 या 2 साल के प्रश्नों को हल करें ।
  • उनके प्रश्न का पैटर्न को समझें, उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें ।
  • अपनी कमजोरी का पता करें और उन्हें समय रहते देर कर लें ।
  • कुछ प्रश्न बहुत कठिन होते हैं, वैसे प्रश्न को छोड़ना बेहतर है ।
  • अंग्रेजी के सवालों को आपको नियमित अभ्यास करते रहना है ।

प्रश्न सॉल्व करने की स्पीड बढ़ाएं

  • आपको रोज 2 से 3 प्रैक्टिस सेट लगाना चाहिए ।
  • प्रैक्टिस सेट लगाने से आपकी सॉल्व करने की स्पीड में थोड़े-थोड़े इम्प्रूवमेंट होंगे ।
  • जितना प्रैक्टिस सेट देंगे, आपका सॉल्विंग स्पीड उतनी बढ़ेगी ।
  • परीक्षा हॉल में आपको समय की कमी महसूस होगी ।
  • इसके लिए आपको प्रश्नों को हल करने में ट्रिक का इस्तेमाल करनी की प्रैक्टिस करें ।

कॉन्सेप्ट पर फोकस्ड करें

  • गणित और रीजनिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट पर अधिक जोर दें ।
  • गणित और रीजनिंग के सभी तरह के प्रश्न को बनाने का अभ्यास करें ।
  • इनके फार्मूला को अच्छे तरह से याद रखने की कोशिश करें ।
  • सामान्य अध्ययन यानि जीके/जीएस को रेगुलर देखते रहें ।
  • करेंट अफेयर्स के लिए न्यूज पेपर, वेबसाइट या यूट्यूब से जुड़े रहें ।

नए छात्र तैयारी कैसे करें

  • सबसे पहले सीजीएल का एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जान लें ।
  • फिर इनके पुरे सिलेबस को अच्छे से दिमाग में बैठा बैठाएं ।
  • सिलेबस को एक बार कोचिंग या सेल्फ स्टडी की मदद से कम्पलीट कर लें ।
  • याद रखें, सभी टॉपिक का नोट्स जरूर बनाते जाएं रिवीजन करने में मदद करेगा ।
  • अगर आपका मैथ्स या रीजनिंग का कोर्स कम्पलीट नहीं है, तो पुरे एक साल का ही कोर्स करें, क्रैस कोर्स लेने की गलती ना करें ।
  • कोई भी टॉपिक को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना है ।
  • सबसे महत्वपूर्ण बारी-बारी से सबको रिवीजन भी करना है, ताकि याद भी रहे ।

तैयारी के टिप्स

  • रिजल्ट को लेकर टेंशन ना लें, खुद पर भरोसा रख का तैयारी पर फोकस करें ।
  • एग्जाम के 15 दिन पहले से रेगुलर मॉक टेस्ट देना शुरू करें ।
  • एक प्रश्न में कितना समय व्यतीत करना है, अभी से ही प्लान बनाएं ।
  • परीक्षा के एक दिन पहले भी अपनी तैयारी जारी रखें । जैसे अगले महीने आपका एग्जाम होने वाला है ।
  • इससे आपके अंदर होने वाले एग्जाम प्रेशर खत्म हो जाएगा ।

Conclusion

एसएससी सीजीएल एग्जाम को क्रैक करना आसान तो नहीं है, पर थोड़ा कठिन जरूर है । इसकी तैयारी के लिए पहले इनके सिलेबस (SSC CGL Syllabus) को आप जितने अच्छे तरीके से अपनी माइंड में याद रखेंगे उतने बढ़िया तरीके से आपको इनकी तैयारी में समझने में आसानी होगी । यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पिछले कुछ सालों के Question Paper को जरूर हल करें । फिर उनके क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को समझ कर अपनी तैयारी उसी के अनुरूप तैयार करें ।


FAQs

Q. एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ?

उत्तर- एसएससी सीजीएल का टियर 1 में गणित, रीजनिंग, सामान्य अध्ययन और इंग्लिश विषय है ।

Q. एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते हैं ?

उत्तर- एसएससी सीजीएल में आपका टियर 1 से लेकर टियर 2 तक 4 पेपर हैं जो अलग-अलग सेक्शन में बंटा हुआ है ।

error: Content is protected !!