अगर आपने एसएससी सीजीएल का सिलेबस (SSC CGL Syllabus) नहीं देखा है तो यहाँ देखें और अपनी तैयारी शुरू कर दें । यदि आप कंफ्यूज हैं कि एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ? क्या-क्या टॉपिक पढ़ने हैं ? और यदि आप नए हैं और एसएससी सीजीएल की तैयारी करना चाहते हैं । कैसे तैयारी करना है ! कहाँ से शुरुआत करना है ? इन सब जानकारी को पाने के लिए पूरी पढ़ें ।
एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ?
इस एसएससी सीजीएल में क्या क्या सिलेबस आता है? ये देखने से पहले हम इनके एग्जाम पैटर्न को देखेंगे इसके बाद इनके विस्तृत सिलेबस को देखने वाले हैं । निचे में इनके एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस को ध्यान से देखें ।
एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न
प्रारम्भिक परीक्षा (Tier 1) | |||||
पेपर | सेक्शन |
विषय | प्रश्न | अंक | समय |
पेपर 1 | भाग 1 | गणित | 25 | 50 | 60 मिनट |
रीजनिंग | 25 | 50 | |||
सामान्य अध्ययन | 25 | 50 | |||
इंग्लिश | 25 | 50 | |||
Total | 100 | 200 | 60 मिनट | ||
मुख्य परीक्षा (Tier 2) | |||||
पेपर | सेक्शन | विषय | प्रश्न | अंक | समय |
पेपर 1 | भाग 1 | गणित | 30 | 90 | 60 मिनट |
रीजनिंग + सामान्य अध्ययन | 30 | 90 | |||
भाग 2 | इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन | 45 | 135 | 60 मिनट | |
सामान्य अध्ययन | 25 | 75 | |||
भाग 3 | कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट | 20* | 60* | 15 मिनट | |
Total | 130 | 390 | 2 घंटा 15 मिनट | ||
डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट | One Data Entry | 15 मिनट | |||
AAO एंड JSO पोस्ट के लिए | |||||
पेपर | विषय | प्रश्न | अंक | समय | |
पेपर 2 | स्टैटिक्स | 100 | 200 | 2 घंटे | |
पेपर 3 | जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) | 100 | 200 | 2 घंटे |
प्रारम्भिक परीक्षा (Tier 1) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी —
- SSC CGL Tier 1 में कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों के पूछे जायेंगे,
- जिसको बनाने के लिए कुल 1 घंटे का समय मिलेगा ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे ।
- एक गलत करने पर 0.5 मार्क्स कट जायेंगे ।
- Tier 1 क्लियर करने पर ही आपको Tier 2 के लिए सेलेक्ट किया जाता है ।
मुख्य परीक्षा (Tier 2) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी —
- मुख्य परीक्षा (टियर 2) के पेपर 1 में 3 सेक्शन है : भाग 1, भाग 2 और भाग 3 ।
- मुख्य परीक्षा के भाग 1 और भाग 2 से ही आपका फाइनल मेरिट (390 अंक पर) बनेगा ।
- इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेगा ।
- एक गलत उत्तर करने पर 1 अंक काटा जाएगा ।
- पेपर 1 का भाग 3 आपका दोनों क्वालीफाइंग नेचर का पेपर है ।
- इसमें आपको क्वालीफाई करना ही पड़ेगा । क्वालीफाई नहीं होने पर आपका सिलेक्शन नहीं किया जायेगा ।
- इसमें डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट किसी-किसी पोस्ट के लिए है ।
नोट : इसमें (*) आपका नंबर नहीं जुड़ेगा इसलिए इसको नहीं जोड़े हैं ।
मुख्य परीक्षा का पेपर 2 और पेपर 3 कुछ ही पोस्ट के लिए होता है :
यदि असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको पेपर 3 देना होगा । और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर या कम्प्लायर पोस्ट के लिए पेपर 2 देना होगा ।
- इस पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों का पूछा जाता है ।
- जिसको बनाने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा ।
- पेपर 3 में भी कुल 100 प्रश्न, 200 अंकों का ही पूछा जाता है ।
- इसके लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।
एसएससी सीजीएल में कौन-कौन से पद होते हैं, जानने के लिए यहाँ देखें : एसएससी सीजीएल में पदों का विवरण ।
SSC CGL Syllabus टियर 1 एंड टियर 2 का विस्तृत पाठ्यक्रम । एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी
यहाँ पर आपको एसएससी सीजीएल का सिलेबस (ssc cgl syllabus in hindi) की पूरी डिटेल जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं । जिन्हें आपको अच्छे से देखना है और अपनी तैयारी करके रखनी है । यहाँ टियर 1 और टियर 2 का कुछ सिलेबस सामान है जिन्हें अलग से नहीं बताएं हैं ।
SSC CGL Syllabus in Hindi – टियर 1
एसएससी सीजीएल के टियर 1 में निम्न टॉपिक से प्रश्न आता है । यहाँ आप निचे में इनके डिटेल पाठ्यक्रम देख कर अपनी तैयारी कर सकते हैं ।
SSC CGL Syllabus – गणित
अरिथमेटिक (Arithmetic)
सांखियकी और संभावना (Statistics and Probability)
एडवांस्ड मैथ्स (Advance Maths)
|
SSC CGL Syllabus – Reasoning
एसएससी सीजीएल में रीजनिंग से आपका निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । रीजनिंग के इन प्रश्नों को हल करने के लिए प्रेजेंस ऑफ़ माइंड का मजबूत होना बहुत जरुरी है, तभी आप इनके प्रश्न को हल कर पाएंगे ।
|
SSC CGL Syllabus – सामान्य अध्ययन
|
SSC CGL Syllabus – इंग्लिश
टियर 1 में इंग्लिश ग्रामर से आपका निम्न टॉपिक से प्रश्न आते हैं । इसमें इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन आपका टियर 2 में आता है ।
English Grammar (इंग्लिश ग्रामर)
English Language and Comprehension (इंग्लिश) इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन ये पार्ट आपका टियर 2 में रहेगा । यह पार्ट टियर 1 में नहीं होगा । चूँकि दोनों का सिलेबस सामान है, इसलिए अलग से इसको नहीं बताएं हैं । |
SSC CGL Syllabus in Hindi – टियर 2
कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट
|
डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट
यह टेस्ट आपका कंप्यूटर पर लिया जाएगा । जिसे टाइपिंग टेस्ट भी कह सकते हैं । थोड़े बहुत इनकी भी प्रैक्टिस करते रहें ।
जब आप टियर 1 अच्छे मार्क्स से क्लियर करते हैं और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर या जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर को चुने हैं तो आपको इनके भी पेपर देने होंगे ।
एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें
यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको टियर 1 को क्लियर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की जरुरत है । यदि आप इन बातों का ध्यान रखतें है तो आपका टियर 2 भी बड़ी ही आसानी के साथ क्लियर हो जाएगा । चूँकि टियर 1 और टियर 2 का सिलेबस कुछ को छोड़कर बाकि सामान है । यहाँ निचे दिए गए निम्न बातों को ध्यान रखना है —
परीक्षा का पैटर्न को समझना
- एसएससी सीजीएल के पिछले 1 या 2 साल के प्रश्नों को हल करें ।
- उनके प्रश्न का पैटर्न को समझें, उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें ।
- अपनी कमजोरी का पता करें और उन्हें समय रहते देर कर लें ।
- कुछ प्रश्न बहुत कठिन होते हैं, वैसे प्रश्न को छोड़ना बेहतर है ।
- अंग्रेजी के सवालों को आपको नियमित अभ्यास करते रहना है ।
प्रश्न सॉल्व करने की स्पीड बढ़ाएं
- आपको रोज 2 से 3 प्रैक्टिस सेट लगाना चाहिए ।
- प्रैक्टिस सेट लगाने से आपकी सॉल्व करने की स्पीड में थोड़े-थोड़े इम्प्रूवमेंट होंगे ।
- जितना प्रैक्टिस सेट देंगे, आपका सॉल्विंग स्पीड उतनी बढ़ेगी ।
- परीक्षा हॉल में आपको समय की कमी महसूस होगी ।
- इसके लिए आपको प्रश्नों को हल करने में ट्रिक का इस्तेमाल करनी की प्रैक्टिस करें ।
कॉन्सेप्ट पर फोकस्ड करें
- गणित और रीजनिंग के बेसिक कॉन्सेप्ट पर अधिक जोर दें ।
- गणित और रीजनिंग के सभी तरह के प्रश्न को बनाने का अभ्यास करें ।
- इनके फार्मूला को अच्छे तरह से याद रखने की कोशिश करें ।
- सामान्य अध्ययन यानि जीके/जीएस को रेगुलर देखते रहें ।
- करेंट अफेयर्स के लिए न्यूज पेपर, वेबसाइट या यूट्यूब से जुड़े रहें ।
नए छात्र तैयारी कैसे करें
- सबसे पहले सीजीएल का एग्जाम पैटर्न को अच्छे से जान लें ।
- फिर इनके पुरे सिलेबस को अच्छे से दिमाग में बैठा बैठाएं ।
- सिलेबस को एक बार कोचिंग या सेल्फ स्टडी की मदद से कम्पलीट कर लें ।
- याद रखें, सभी टॉपिक का नोट्स जरूर बनाते जाएं रिवीजन करने में मदद करेगा ।
- अगर आपका मैथ्स या रीजनिंग का कोर्स कम्पलीट नहीं है, तो पुरे एक साल का ही कोर्स करें, क्रैस कोर्स लेने की गलती ना करें ।
- कोई भी टॉपिक को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना है ।
- सबसे महत्वपूर्ण बारी-बारी से सबको रिवीजन भी करना है, ताकि याद भी रहे ।
तैयारी के टिप्स
- रिजल्ट को लेकर टेंशन ना लें, खुद पर भरोसा रख का तैयारी पर फोकस करें ।
- एग्जाम के 15 दिन पहले से रेगुलर मॉक टेस्ट देना शुरू करें ।
- एक प्रश्न में कितना समय व्यतीत करना है, अभी से ही प्लान बनाएं ।
- परीक्षा के एक दिन पहले भी अपनी तैयारी जारी रखें । जैसे अगले महीने आपका एग्जाम होने वाला है ।
- इससे आपके अंदर होने वाले एग्जाम प्रेशर खत्म हो जाएगा ।
Conclusion
एसएससी सीजीएल एग्जाम को क्रैक करना आसान तो नहीं है, पर थोड़ा कठिन जरूर है । इसकी तैयारी के लिए पहले इनके सिलेबस (SSC CGL Syllabus) को आप जितने अच्छे तरीके से अपनी माइंड में याद रखेंगे उतने बढ़िया तरीके से आपको इनकी तैयारी में समझने में आसानी होगी । यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पिछले कुछ सालों के Question Paper को जरूर हल करें । फिर उनके क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को समझ कर अपनी तैयारी उसी के अनुरूप तैयार करें ।
FAQs
Q. एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है ?
उत्तर- एसएससी सीजीएल का टियर 1 में गणित, रीजनिंग, सामान्य अध्ययन और इंग्लिश विषय है ।
Q. एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते हैं ?
उत्तर- एसएससी सीजीएल में आपका टियर 1 से लेकर टियर 2 तक 4 पेपर हैं जो अलग-अलग सेक्शन में बंटा हुआ है ।