फौजी में जाने की चाहत रखने वाले नौजवानों के लिए यह एक सुनहरा मौका है । ऐसे में इनकी तैयारी भी उतनी ही दमदार तरिके से होने चाहिए जैसे इनकी शान है । नए विद्यार्थी के लिए थोड़े कठिन जरूर है पर मुश्किल नहीं है । सबसे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस को ध्यान से देखें । इनका परीक्षा का पैटर्न क्या है ? सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक हैं ? आपको कौन से टॉपिक मुश्किल लगते हैं ? आपने पढ़ा है या नहीं ? नहीं तो कैसे इन कम समय में सारे टॉपिक को कवर करेंगे । ये सारी जानकारी आपको जांचना है, पढ़ें विस्तार से ।
परीक्षा का पैटर्न क्या है
एसएससी जीडी का सिलेबस देखने से पहले आपको इनका पैटर्न को समझना पड़ेगा ।
विषय | प्रश्न की संख्या | अंक | समय |
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन | 20 | 40 | कुल 60 मिनट |
मैथेमेटिक्स | 20 | 40 | |
रीजनिंग | 20 | 40 | |
हिंदी/इंग्लिश | 20 | 40 |
- यहाँ पर आपने एसएससी जीडी (SSC GD) का परीक्षा का पैटर्न को देखा । अब आपको समझ में आ गया की किस भाग से कितने प्रश्न आ सकते हैं ।
- अब इनका विस्तार से देखें की इनके अंदर में क्या-क्या मुख्य भाग हैं जिससे अधिक नंबर आने के चांस हैं ।
एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस (SSC GD Syllabus)
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन (GK and GS)
सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन : इसके अंतर्गत उम्मीदवार से निम्नलिखित के बारे में प्रश्न पूछा जा सकता है । इसे हर दिन एक घंटा देने भर से तैयारी हो जायेगा ।
- भूगोल
- इतिहास
- संस्कृति (Culture)
- सामान्य राजनीती (Polity)
- भारतीय संविधान
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
- खेल कूद (Spotrs)
- पुरस्कार/अवार्ड्स (Awards)
- करेंट अफेयर्स
- वैज्ञानिक अनुसन्धान आदि ।
Elementary Mathematics (गणित)
प्राथमिक गणित : एक मात्र भाग है जिसको आप बिना किसी अभ्यास के नहीं बना सकते हैं । गणित के प्रश्न को बनाते वक्त फार्मूला का बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है ।
- संख्या पद्धति
- दशमलव संख्या से संबंधित
- लघुतम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
- औसत
- प्रतिशत
- लाभ और हानि
- साधारण ब्याज
- चक्रवृद्धि ब्याज
- समय और कार्य
- समय और दुरी
- नाव और धारा
- क्षेत्रमिति
- त्रिकोणमिति
- विविध आदि ।
यहाँ से देखें :
याद रखें जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए त्याग एवं तपस्या की जरूरत होती है, जिसकी जितनी तपस्या करोगे उसकी मिलने की चांस उतनी ही बढ़ जाती है । |
General Intelligence and Reasoning (रीजनिंग)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग : एसएससी जीडी सिलेबस का सबसे स्कोरिंग सेक्शन है । इसमें आप 40 में से 40 मार्क्स ला सकते हैं ।
- सादृश्यता (Analogy)
- श्रृंखला (Series)
- वर्णमाला (Alphabets)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
- दिशा और दुरी (Direction and Distance)
- दिन/तिथि निकालना (Date)
- वेन आरेख (Venn Diagram)
- न्याय (Syllogism)
- कथन एवं निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
- लुप्त संख्या ज्ञात करना (Finding Missing Number)
- दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब (Mirror & Water Image)
- घन एवं पासा (Cube and Dice)
- लुप्त आकृति ज्ञात करना (Finding Missing Figure)
- पदानुक्रम एवं व्यवस्थीकरण (Ranking and Arrangement)
Hindi/English (हिंदी/इंग्लिश)
हिंदी/इंग्लिश : एसएससी जीडी का सिलेबस के इंग्लिश सेक्शन का यह भाग थोड़ा मुश्किल हो सकता है । लेकिन आपके पास ऑप्शन है हिंदी को चुनने का क्योंकि इस सेक्शन से भी उतने ही प्रश्न आएंगे जितने बाकि से पूछा जायेगा ।
हिंदी (Hindi) | इंग्लिश (English) |
|
|
सफलता के टिप्स (Success Tips)
- पहले पुरे सिलेबस को अच्छे से पढ़ें लें ।
- सभी का मॉक टेस्ट लगाएं और अपना वीक पार्ट पता करें ।
- मुश्किल टॉपिक को थोड़ा ज्यादा प्रैक्टिस करें ।
- हल करते समय फार्मूला का ध्यान रखें ।
- प्रश्न बनाते वक्त कॉमन सेन्स का थोड़ा अधिक यूज करें ।
निष्कर्ष
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए सबसे पहले सिलेबस का पता होना बहुत जरुरी है । सिलेबस के बिना अथाह समुद्र में गोता मारने जैसा है । इसलिए हमने यहां पर आपको एसएससी जीडी का सिलेबस क्या है ? सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक हैं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
यदि आपका सपना सच में फौजी में जाने का है तो इसको अच्छे से रिवीजन करो । आपका सिलेक्शन पक्का होगा । यही उम्मीद के साथ इस आर्टिकल को समाप्त करते हैं, धन्यवाद ।
FAQs
Q. एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें?
उत्तर- एसएससी जीडी की पहले सिलेबस फिर देखें मॉक टेस्ट लगाएं ।
Q. एसएससी जीडी में कितने नंबर से पास होते हैं?
उत्तर- एसएससी जीडी में पास होने के लिए आपको 40 नंबर चाहिए लेकिन मेरिट के लिए अधिक नंबर की जरुरत होगी ।
Q. एसएससी जीडी में कितनी दौड़ होती है?
उत्तर- जीडी में दौड़ के लिए लड़को को 5 किलोमीटर 24 मिनट में वहीं पर लड़कियों को 1.6 किलोमीटर 8 मिनट 30 सेकंड में पुरे करने होते हैं ।
यह भी पढ़ें :