अगर आपका सिलेबस कम्पलीट है, तो आप बिना दिक्क्त के आसानी के साथ सभी प्रश्न का उत्तर देंगे । और यदि आपने आधा अधूरा पढ़ा है, तो फिर आपको आसान सवाल में भी दिक्क्त होगी । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Up Police) का डिटेल जानकारी एग्जाम पैटर्न के साथ प्रदान किए हैं । ताकि आसानी से जान सकें, की कैसे आपको यूपी पुलिस की तैयारी करनी है ? साथ में कुछ टिप्स भी आपसे शेयर किए हैं, देखने के लिए पूरी पढ़ें ।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न (Up Police)
Subject (विषय) |
Question (प्रश्न) |
Marks (अंक) |
Time (समय) |
हिंदी |
37 |
74 |
2 घंटा |
सामान्य ज्ञान |
38 |
76 |
रीजनिंग |
37 |
74 |
अंकगणित गणित |
38 |
76 |
Total |
150 |
300 |
|
यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस के एग्जाम पैटर्न को आप जितने अच्छे से अपने दिमाग में बैठाएंगे । उतना बढ़िया तरीके से इनके पुरे सिलेबस को समझ पाएंगे ।
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी —
- इसमें कुल 150 प्रश्न पूछा जाएगा, कुल 300 अंकों का ।
- इसको बनाने के लिए 2 घण्टे का समय मिलेगा ।
- प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिया जाएगा ।
- गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी ।
यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Up Police Constable Syllabus)
यूपी पुलिस गणित सिलेबस
गणित |
- Number Systems (संख्या पद्धति)
- पूर्ण संख्या (Whole Number)
- दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
- प्रतिशत (Percentages)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- वर्गमूल (Square Roots)
- औसत (Averages)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- साझेदारी व्यवसाय (Partnership Business)
- मिश्रण (Mixture and Alligation)
- समय और दुरी (Time and Distance)
- समय और कार्य (Time and Work)
Algebra (बीजगणित):
- साधारण बीजगणित (Basic Algebra)
- ग्राफीय निरूपण (Graphs of Linear)
Geometry (ज्यामिति):
- Triangle and its Various Kinds of Centres
- Congruence and Similarity of Triangles
- Circle and its Chords, Tangents
- Angles Subtended by Chords of a Circle
- Common Tangents to Two or More Circle
क्षेत्रमिति (Mensuration):
- Triangle
- Quadrilaterals
- Regular Polygons
- Circle
- Right Prism
- Right Circular Cone
- Right Circular Cylinder
- Sphere
- Hemispheres
- Rectangular Parallelepiped
- Regular Right Pyramid with Triangular or Square Base
त्रिकोणमिति (Trigonometry):
- त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
- कोण निकालना (Complementary Angles)
- ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)
- Statistics and Probability (सांखियकी और संभावना):
- Mean, Median, Mode, Standard Deviation
मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)
- Logical Diagrams (तार्किक आरेख)
- Symbol Relationship Interpretation (संकेत संबंध विश्लेषण)
- Perception Test (प्रत्यक्ष ज्ञान बोध)
- Word Formation Test (शब्द रचना परीक्षण)
- Letter and Number Series (अक्षर और संख्या श्रृंखला)
- Word and Alphabet Analogy (शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता)
- Common Sense Test (व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण)
- Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
- Logical Interpretation of Data (आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण)
- Forcefulness of argument (प्रभावी तर्क)
- Determine implied meaning (अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना)
|
यहाँ से पढ़ें |
|
यूपी पुलिस रीजनिंग सिलेबस
रीजनिंग |
- सादृश्यता (Analogy)
- वेन आरेख (Venn Diagram)
- कागज के टुकड़े और फोल्ड (Paper Cutting and Folding)
- छेद/पैटर्न को खोलना या बंद करना (Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding)
- लुप्त आकृति ज्ञात करना (Finding the Missing Figure)
- छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना (Embedded Figure)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- कूटलेखन-कूटवाचन (Coding- Decoding)
- समस्या-समाधान (Problem Solving)
- दिशा और दुरी ज्ञात करना (Direction and Distance)
- रक्त-संबंध (Blood Relation)
- लुप्त संख्या ज्ञात करना (Finding the Missing Number)
- आकृति की संख्या ज्ञात करना (Figure Counting)
बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)
- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and Analogy Test)
- आसमान को चिन्हित करना (Spotting out the Dissimilar)
- श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series Completion Test)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
- वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Probles based on Alphabat)
- समय क्रम परीक्षण (Time sequence test)
- वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण (Venn Diagram and chart typpe test)
- गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical ability test)
- क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in order)
|
यूपी पुलिस जीके जीएस सिलेबस
सामान्य ज्ञान |
- सामान्य विज्ञान
- स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
- भारत का इतिहास
- भारत का स्वतंत्रता संग्राम
- भारतीय अर्थव्यवस्थ एवं संस्कृति
- भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
- जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण
- एफ⋅डी⋅आई⋅ (फारेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट)
- विश्व भूगोल
- भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
- राष्ट्रिय तथा अंतराष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- किताब और उनके लेखक
- महत्त्वपूर्ण दिवस
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
- कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
- सुचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।
- उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
- उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
|
यूपी पुलिस हिंदी सिलेबस
यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के हिंदी के निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार से हैं —
हिंदी |
- हिंदी वर्णमाला
- तत्सम-तद्भव
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अनेकार्थी शब्द
- वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
- समरूपी भिन्नार्थक शब्द
- अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
- लिंग
- वचन
- कारक
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया
- काल
- वाच्य
- अव्यय
- उपसर्ग – प्रत्यय
- संधि
- समास
- विराम – चिह्न
- मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
- रास, छंद, अलंकार आदि ।
|
यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहें हैं । चाहे वो कांस्टेबल हो, SI हो, रेडियो ऑपरेटर हो या फिर कोई और तो आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए —
- सिलेबस को अच्छे से याद रखें । एक बार पुरे सिलेबस को कम्पलीट अवश्य करें ।
- कॉन्सेप्ट के साथ कम से कम 2-3 बार रिवीजन करें ।
- पिछले वर्षों का प्रतिदिन कम से कम 2-3 सेट बनाएं । इससे आपको प्रश्न का पैटर्न का पता चलेगा ।
- एक ही विषय पर ज्यादा फोकस करने की गलती मत करना । सभी विषयों को बराबर समय देना है ।
- प्रेजेंस ऑफ माइंड के साथ बेसिक क्लियर रखें ।
- रिजल्ट को लेकर टेंशन ना रखना बस अपना तैयारी जारी रखें ।
सफलता के टिप्स
- सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दें ।
- एक एक टॉपिक उठाएं, पढ़ें और नोट्स बनाएं ।
- जिस टॉपिक को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है, तो तुरंत यूट्यूब (Youtube) पे Search कर हल कर लें ।
- मैथ, रीजनिंग के हरेक प्रकार के सवाल को हल करें ।
- सप्ताह के अंत में रिवीजन जरूर करें, इससे आपको याद होगा की आपने क्या-क्या पढ़ा है ।
- यही प्रक्रिया हर सप्ताह दोहराएं, देखना आपके अंदर कॉन्फिडेंस धीरे-धीरे Increase होगा ।
- आपके एग्जाम तक नियमित सेडुल बनाएं रखें ।
Conclusion
इस यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के माध्यम से हमने देखा की उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम की तैयारी के लिए किन-किन विषयों को पढ़ना जरुरी है । सिलेबस में दिए गए विषयों को एक बार जरूर पढ़ें । अगर आपने अभी तक शुरू नहीं किया है, तो पढ़ना शुरू कर दें । परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए नियमित अभ्यास के साथ मॉक टेस्ट भी आवश्यक रूप से लगाएं ।
FAQs
Q. यूपी पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर- पास होने के लिए 40% चाहिए लेकिन मेरिट के लिए 70+ लाना पड़ेगा ।
Q. कांस्टेबल परीक्षा के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए?
उत्तर- कांस्टेबल परीक्षा के लिए आपको हिंदी, जीके-जीएस, गणित और रीजनिंग पढ़ना होगा ।
Q. यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
उत्तर- यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए आपको नियमित अभ्यास के साथ मॉक टेस्ट भी देना जरुरी है ।