झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस & (Exam Pattern) की तैयारी कैसे करें ?

इस लेख में झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं । इनके एग्जाम पैटर्न क्या है? झारखंड पुलिस की तैयारी कैसे करें? क्या-क्या पढ़ना है । पेपर 1 में कौन से क्षेत्रीय भाषा को लेना है और क्यों ? आदि । इन सब की जानकारी के लिए अंत तक देखें ।

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस


झारखंड पुलिस की तैयारी कैसे करें (Preparation Tips)

अगर आप सीरियसली झारखण्ड पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इनके एग्जाम पैटर्न को समझो फिर इनके सिलेबस को पूरा पढ़ो । इसमें आपका एग्जाम दो पेपर में होगा । पेपर 1 में आपको 30 प्रतिशत अंक लान है । यानि की आपको 300 अंक में से 90 अंक लाना होगा ।

अर्थात आपको 100 प्रश्न में कम से कम 30 प्रश्न तो सही करना ही होगा । यदि आप इतना स्कोर नहीं करते हैं, तो पेपर 2 चेक नहीं होगा । इसके साथ पेपर 2 की भी अच्छे से तैयारी करने हैं । निचे आपको डिटेल सिलेबस दिए हैं, जो टॉपिक आपका कमजोर है उसकी थोड़ी ज्यादा अभ्यास करें । और अपनी तैयारी को स्ट्रांग बनाएं ।


झारखंड पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

यदि आप झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस देख रहें हैं, तो सबसे पहले आपको इनके एग्जाम पैटर्न को देखना चाहिए । इनके एग्जाम पैटर्न को देख कर या जान जाएंगे । कौन से पेपर से कितने प्रश्न आएंगे । किसे पेपर में कितना समय मिलेगा बनाने के लिए । यहाँ देखें झारखंड पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न —

पेपर विषय प्रश्न अंक समय
पेपर 1 क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान 100 300 2 घंटा
पेपर 2 हिंदी 50 300 2 घंटा
गणित 25
सामान्य ज्ञान 25

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के एग्जाम पैटर्न से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी —

  • इस परीक्षा में दो पेपर होंगे । पेपर 1 में क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा ज्ञान से 100 प्रश्न पूछा जायेगा ।
  • वहीं पर पेपर 2 में दो भाग हैं :
    • भाग 1 में हिंदी है, जिसमें 50 प्रश्न होगा तथा
    • भाग 2 में आपका गणित और सामान्य ज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछा जायेगा ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेगा ।
  • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाएगा ।
  • पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 2-2 घंटों का समय दिया जाएगा ।
  • मेरिट आपका दोनों पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगा ।

नोट : पेपर 1 में आपको 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, इसके बिना आपका पेपर 2 चेक नहीं होगा ।


झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Jharkhand Police Constable Syllabus) – पेपर 1

पेपर 1 आपको इनमें से कोई एक क्षेत्रीय भाषा पर एग्जाम देना है । जो विषय आपका स्ट्रांग है उसी को फॉर्म भरते वक्त चुने । यहाँ देखें क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा ज्ञान  —

क्षेत्रीय भाषा
  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी
  3. बांग्ला
  4. संथाली
  5. उड़िया
  6. संस्कृत
  7. खोरठा
  8. मुंडारी
  9. हो
  10. खड़िया
  11. कुड़ुख
  12. नागपुरी
  13. पंचपरगनिया
  14. उर्दू
  15. कुरमाली

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – हिंदी

हिंदी क्षितिज भाग-2
काव्य खंड :

  • उधो तुम हौ अति बड़ेभागी – सूरदास
  • राम-लक्षमण-परशुराम संवाद – तुलसीदास
  • डार द्रुम पलना ‘पालनी नूपुर’ – देव
  • आत्मकावय’ – जयशंकर प्रसाद
  • उत्साह अट नहीं रही – सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
  • फसल यह दंतुरित मुस्कान – नागार्जुन
  • छाया मत छूना मन – गिरिजा कुमार माथुर
  • कन्यादान – ऋतुराज
  • संगतकार – मंगलोश डबराल

गद्य खंड :

  • नेता जी का चश्मा – स्वयं प्रकाश
  • बाल गोबिन भगत – रामवृक्ष बेनीपुरी
  • लखनवी अंदाज – यशपाल
  • मानवीय करुण की दिव्य चमक – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
  • एक कहानी यह भी – मन्नू भंडारी
  • स्त्री शिक्षा के विरोधी, कुतर्कों का खंडन – महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • नौबत खाने में इबादत – यतिंदर मिश्र
  • संस्कृति – भक्त आनंद कौसल्यान

पुस्तक-कृतिका भाग-2

  • माता का आँचल – शिवपूजन सहाय
  • साना साना हाथ जोड़ी – मधु कांकरिया
  • जॉर्ज पंचम की नाम – कमलेश्वर
  • मैं क्यों लिखता हूँ – अगेय
  • एही ठैयाँ झुलनी हैरानी हो रामा – शिवप्रसाद मिश्र रूद्र

व्याकरण :

  • संज्ञा
  • संर्वनाम
  • क्रिया भेद
  • क्रिया विशेषण
  • समास
  • कारक
  • अव्यय
  • वाक्य भेद
  • अनेकार्थी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • विलोम शब्द, शब्द लेखन आदि ।

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – अंग्रेजी

अंग्रेजी
  • Grammar
  • Tense
  • Noun
  • Pronoun
  • Adverb
  • Verb, Subject-Verb
  • Agreement
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active & Passive Voice of Verbs
  • Direct & Indirect Narration
  • Comprehension Passage etc.

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – बांग्ला

बांग्ला
  • Novel, Drama, Poetry
  • Ramer Sumati- Sharatchandra
  • Mukut-Rabindranath Thakur
  • Shishu Kabyo (Selected) – Rabindranath Thakur
    • manjhi
    • Pujar Saj
    • Sukhdukka
    • Kagajer Nouka
  • Kabyo Sanchayan – Sahyedranath Dutta
    • Mati
    • Jharna
    • Palkirgan
    • Sagar Tarpan
  • Grammar- Bisheshya, Bisheshan, Sarbanam, Kriya, Linga, Bachan
  • Eassay
  • Letter Writing

झारखडं पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – संथाली

संथाली व्याकरण

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • वचन
  • लिंग
  • पुरुष
  • समान शब्द अर्थ
  • विलोम शब्द
  • प्रत्यय
  • वाक्य शुद्धिकरण

शिष्ट साहित्य

  • संताली-साहित्य पुस्तक के सभी पाठांश (कहानी, गीत, कविता आदि)

लोक साहित्य

  • अगिल हापड़ाम कोवा: कथा 
  • आगिल हापड़ाम कोवा सेरेन्ज-एनेच-बाहा, डाहार, सोहराय, काराम, दांसांया ।
  • महात्मा गाँधी जियों चरित
  • सिद्धो कान्हूं और तिलका मांझी जीवन एवं आंदोलन ।
  • संताली साहित्यकार एवं कृति
  • संताली साहित्य का परिचय

झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – उड़िया

उड़िया गद्य विभाग
साहित्य

  • दुनियर हालचाल – गोपाल चंद्र प्रहराज
  • नारद स्तुति – डॉ सदाशिव
  • जातीय स्रोतरे बुद्धिजीवी मानंक स्थान – डॉ वैधनाथ मिश्र
  • स्वाधीन जातिर नूतन मूल्यबोध – डॉ गोलक बिहारी धल

आम साहित्य

  • उच्चभिलाष – मधुसूदन दास
  • सेही स्मरणीय दिवस – डॉ हरेकृष्ण मह्तव
  • विद्य औ विद्यार्थी – चितरंजन दास

पद्य विभाग
साहित्य

  • उत्कल संतन – मधुसूदन दास 
  • नदी प्रति – मधुसूदन राव
  • धवली पाहाड़ – पद्मचरन पटनायक
  • आगामी – कालिंदीचरण पाणिग्रही
  • बापूजी – डॉ मायाधर मानसिंह

आम साहित्य

  • युधिष्ठिरंक धर्म परीक्षा – शारला दास
  • रामचरित – उपेंद्र भंज
  • छांट पुनि एडे से विराट – सच्ची राउतराय
  • ग्रामपन्थ – विनोद चंद्र नायक

उड़िया साहित्यकार इतिहास

  • उड़िया साहित्यर आदि पर्व – सुरेंद्र महंती
  • उड़िया साहित्यर इतिहास मध्य पर्व – सुरेंद्र महंती
  • उड़िया साहित्यर इतिहास – डॉ मायाधर मानसिंह
  • उड़िया साहित्यर संक्षिप्त इतिहास – डॉ वृंदावन आचार्य

काव्य ओ कविता 

  • श्रीमद भगवत – जगनाथ दाश
  • तपस्विनी – गंगाधर मेहर
  • कारा कविता – गोपवंधु दास

उपन्यास

  • छ मण आठगुणठ – फकीउर मोहन सेनापति
  • मातिर मनीष – कालिंदी चरण पाणिग्रही

व्याकरण

  • लिंग, वचन, पुरुष, विभक्ति, अव्यय, क्रिया, समास, विपरीतार्थक शब्द, कूदंत आदि ।

झारखंड पुलिस सिलेबस – खोरठा

खोरठा गद्य भाग

  • कहानी, एकांकी, नाटक, लघु उपन्यास
  • खोरठा गद्य – पद्य संग्रह : प्रकाशक खोरठा साहित्य संस्कृति परिषद बोकारो ।
  • दू डायर जिरहुल फूल

व्याकरण

  • संज्ञा, सर्वनाम, कारक, लिंग निर्णय, मुहावरा, कहावत ।

निबंध

  • समसामयिक विषय पर

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Jharkhand Police Constable Syllabus)- पेपर 2

पेपर 2 में तीन विषय हिंदी, गणित और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछा जायेगा । यहाँ पर हम इन तीनों विषय हिंदी, गणित और सामान्य ज्ञान के सिलेबस को विस्तार से देखते हैं ।

Jharkhand Police Syllabus – हिंदी

हिंदी
  • अनुच्छेद
  • व्याकरण
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया विशेषण
  • समास
  • कारक
  • अव्यय
  • वाक्य
  • अनेकार्थी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • हिंदी वर्णमाला
  • तत्सम-तद्भव
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द आदि ।

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – गणित

गणित
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Decimals and Fraction (दशमलव और भिन्न)
  • HCF and LCM (महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक)
  • Raion and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Partnership (भागीदारी)
  • Average (औसत)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Use of Tables and Graph (सारणी और ग्राफ का प्रयोग)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Arithmetical Computation and other analytical Function (अंकगणितीय संगणक व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य)
  • Miscellaneous (विविध)
यह भी देखें
गणित के सभी फार्मूला क्लास 10

झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्थ एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
यहाँ से देखें
प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान

तैयारी करने के टिप्स

  • पिछले सालों के प्रैक्टिस सेट कम से कम 2-3 रोज लगाएं ।
  • सामन्य ज्ञान और हिंदी विषय की सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दें ।
  • गणित के अधिक से अधिक सवालों की हल करने की प्रैक्टिस करें ।
  • आपको चार ही विषयों की तैयारी करनी है, ये आप बड़े ही आसानी के साथ करेंगे ।
  • ऐसा आपके अंदर मोटिवेशन होना चाहिए ।
  • परीक्षा की तिथि आने का इंतजार नहीं करना है, अभी से ही तैयारी शरू कर दें ।
  • साथ में फिजिकल की तैयारी भी करते रहें ।

Conclusion

यहाँ पर अभी आपने झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को विस्तार से देखा । अगर आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहें हैं और आप पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं । तो यह एक बेहतर मौका हो सकता है झारखंड पुलिस में जाने का । यदि आप इसके लिए अपनी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो अभी से ही शुरू कर दें ।

error: Content is protected !!